स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सर्वे करने में सहयोग करें-गृह सचिव

      स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सर्वे करने में सहयोग करें -गृह सचिव                                                               जयपुर 2 अप्रैल,अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने बताया कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में कोरोना के13पॉजिटिव केस आये हैं इसके संक्रमण की संभावना को देखते हुए परकोटे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।  जयपुर शहर के चार दीवारी क्षेत्र में घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। यह काम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही हैं।। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह सर्वे करने में टीमों का सहयोग करे। टीम कोअपने परिवार के सभी सदस्यों के बारे में पूरी जानकारी दे। यदि आपको लगे कि किसी भी परिजन के खांसी और बुखार है तो तुरंत हेल्प लाइन नम्बर 181 पर सूचना दे। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी जांच करेगी यदि पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इलाज किया जायेगा और क्षेत्र को सामान्य स्थिति में लाया जा सकेगा।यह सब जनता की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन स्थित तब्लीग जमात सेंटर में एकत्रित हुए थे उनमें से काफ़ी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।उनमें से450लोगों की ट्रेकिंग कर कवारेन्टीन में भेजा गया है शेष लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।यदि आप को अन्य राज्यों से लौटे व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आदेशानुसार समस्त धार्मिक स्थल बंद किए गए हैं इनमें लोगों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।अभी अजमेर में एक धार्मिक स्थल पर  70 लोगों के एकत्रित होने की जानकारी मिलते ही पुलिस को भिजवा दिया गया था।उनमें से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने अपील की है कि सभी लॉक डाउन आदेश की पालना करें और धार्मिक स्थलों पर एकत्रित नहीं हो।पूरा तंत्र आपकी सुरक्षा में लगा हुआ है आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, किसी भी प्रकार का भय नहीं हो।आवश्यक वस्तुओं एवं आवश्यक सेवाओं की निगरानी रखी जा रही है।आप सबका सहयोग अपेक्षित है।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री