थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने की जनता से अपील
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने की जनता से अपील
फुलेरा : देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को कोरोना वायरस के कहर बचाने के लिए फुलेरा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कस्बे के नागरिकों से विनम्र अनुरोध कर अपील करते हुए कह रहे है कि लाॅक डाउन का पालन करते हुए घर के अन्दर ही रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं आगे कहा कि हमारे क्षेत्र में बाहर से आने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। वह छुपकर देर रात्रि में घर में प्रवेश करते हैं और घर वाले उनको अपने घर में बिना चिकित्सकों से जांच करवाये ही शरण दे देते हैं। जो कि गैर कानूनी है। कयोंकि यदि आने वाले व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ तो पुरा परिवार संक्रमित हो सकता है। यदि कोई ऐसा व्यक्ति आ भी गया है तो आप उसको घर में प्रवेश करने से पूर्व ही चिकित्सकों से जांच करवाये या फिर प्रशासन/पुलिस सूचित करें। ताकि हम फुलेरा को संक्रमित होने से बचाने में कामयाब रहे। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि किसी पड़ोसी का ऐसा आभास होता है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उसको चिकित्सकों के पास भेजें। सभी अपना-अपना फर्ज अदा करे।
आओ हम सब मिलकर फुलेरा को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति रखे खुद घर में रहते हुए दुसरो को भी प्रेरित करें।
Comments