विधायक ने खाद्य सामग्री के किट पालिकाध्यक्ष को सौपे

विधायक ने खाद्य सामग्री के किट पालिकाध्यक्ष को सौपे
फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत के द्वारा विधायक कोष से 65 लाख रूपये फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए दिये गये थे। उसमें से फुलेरा नगरपालिका क्षेत्र के लिए प्रथम किस्त के रूप में खाद्य सामग्री के 500 किट पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा व अधिशाषी अधिकारी छगनलाल यादव को सौंपे गए। विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि यह खाद्य सामग्री फुलेरा नगरपालिका क्षेत्र के उन गरीब व असहाय परिवारजनों के लिए है जो वास्तव में जरूरतमंद है। परन्तु उन्हे किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती है। कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते हुए पूरे देश में लॉकडाउन से हजारों की संख्या में दिहाडी मजदूर व दुकानों पर कार्य करने वाले लोग बेराेजगार हो गये है। उनके लिए अपने परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। उन लोगो के लिए विधायक निर्मल कुमावत ने खाद्य सामग्री मुहैया करवाई है। जो कि फुलेरा नगरपालिका के कर्मचारीयों के द्वारा घर-घर जाकर वितरित की जायेगी। साथ ही विधायक कुमावत ने कहा कि फुलेरा पालिका स्तर के लिए 500 खाद्य सामग्री के किट पहली किस्त है। जितनी भी पालिका स्तर पर आवश्यकता होगी। वह खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायेगे। इस मौके पर फुलेरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, पालिकाकर्मी सुरेश बैरवा व ऋषि बोयत उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे