10 मई 2020 को एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

 10 मई 2020 को एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा की    भविष्यवाणी                                                                      कोरोना ही बनाएगा भारत को विश्व का महा गुरु एवं भारतीय व्यापारियों को 2021 , 2022 , 2023 , 2024 में मिलेगा जबरदस्त फायदा एवं कोरोना के बाद मोदी की आर्थिक नीतियां 2021 से लेकर 2024 के मध्य तक टर्निंग प्वाइंट बनकर भारत को विश्व गुरु बनाने में बन जाएगी मददगार एवं महात्मा गांधी के बाद मोदी जी भारतीय इतिहास में हो जाएंगे अमर और कई सालों के बाद महात्मा गांधी जी के साथ साथ मोदी जी की भी फोटो भारतीय करेंसी पर लगेंगी छपने एवं इतनी कठिन परिस्थितियों के बाद भी एक विकासशील देश भारत पूरे विश्व में कई देशों को अपनी खाद्य सामग्री , दवाईयां , अपने संसाधनों की मदद देता रहेगा एवं आने वाले 2020 ओर 2021 ओर 2022 और 2023 और 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था एवं भारत के व्यापारियों की स्थिति का संपूर्ण विवरण इस पैराग्राफ के नीचे दिया जा रहा है नीचे दी जा रही संपूर्ण जानकारी पढ़े ..... वैसे तो भारत में और दुनियाभर के कई देशों में जब से कोरोना के कारण लॉक डाउन लगा है तब से ही भारत की एवं दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओ पर एवं उनमें चल रहे व्यापार की स्थिति पर ब्रेक सा लग गया है , लेकिन 11 मई 2020 से लेकर 23 सितंबर 2020 तक भारतीय अर्थव्यवस्था एवं भारत में व्यापार की स्थिति पूरी तरह ठप्प से होने के योग बन रहे है यानी भारतीय अर्थव्यवस्था एवं भारत में चल रहे व्यापार कि स्थिति भी पूरी तरह से चौपट होकर ब्लॉक हो जाएगी यानी पूरी तरह से थम सी जाएगी , परंतु 23 सितंबर 2020 के बाद 26 अप्रैल 2021  के मध्य में भारतीय अर्थव्यवस्था एवं भारत में चल रहे व्यापार कि स्थिति पहले से थोड़ी बहुत सुधरने तो लगेगी , परंतु 23 सितंबर 2020 के बाद 26 अप्रैल 2021 के मध्य तक देश में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को एवं छोटी मोटी कई कंपनियों को काफी बड़ा आर्थिक नुकसान लगने एवं कई तरह के कारखानों के बंद होने के योग भी बन रहे हैं या पूरी तरह से नुकसान में जाने के योग बन रहे है एवं कर्ज के बोझ से दबने के योग भी बन रहे हैं , इसके अलावा 26 अप्रैल 2021 तक कई व्यापारियों के लिए उधारी का पैसा भी नहीं आने की संभावना बनती दिखाई दे रही है , इसके अलावा 26 अप्रैल 2021 से पहले देश में कई व्यापारियों की आर्थिक स्थिति भी संतोषजनक नहीं रहेगी यानी 24 सितंबर 2020 से लेकर 26 अप्रैल 2021 के मध्य में देशभर मैं कई छोटी-बड़ी कंपनियों के एवं कई व्यापारीयों के आर्थिक रूप से दिवालिया घोषित होने के योग भी बन रहे है एवं कई व्यापारियों के एवं कई कंपनियों के पैसे भी ब्लाक हो जाने के योग बन रहे है और उसमें से कई व्यापारी एवं कंपनियां कर्ज की किश्त भी चुकाने में असमर्थ हो जाएंगी  परंतु 24 सितंबर 2020 से लेकर 26 अप्रैल 2021 तक भारतीय अर्थव्यवस्था एवं भारत की सभी छोटी एवं बड़ी कंपनियां एवं भारत के व्यापारिक वर्ग के सभी तरह के लोग मंदी की चपेट में ही रहेंगे , इसके अलावा नाहटा का ज्योतिषीय संदेश यह कहता है की इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था ठप्प हो जाने यानी कमजोर हो जाने से देशभर की छोटी एवं बड़ी कंपनीयां एवं व्यापारी वर्ग ना डरें और ना ही घबराए और देश का कोई भी नागरिक आर्थिक संकट की वजह से बेरोजगार होने से या नौकरी चले जाने के भय से डिप्रेशन नही पालें या आत्महत्या जैसा कदम ना उठाएं , अभी समझदारी पूर्वक धैर्य रखें और अपने परिवार के साथ हिल मिलकर खुश रहकर हिम्मत रखें , अपने इष्ट गुरु का या ईश्वर का नाम जरूर लेवे क्योंकि ऐसे मुश्किल समय में एवं नाजुक दौर में केवल मात्र ईश्वरीय शक्ति ही आपकी एवं हम सभी की मदद करने वाली है और हम सभी को बचाए रखने वाली है , क्योंकि आने वाले 2021-2022 -2023 - 2024 का समय हम सभी को इतना कुछ देगा जितना कार्य एवं लाभ हमें अपने जीवन काल में भी पहले कभी नहीं मिला होगा , बस नाहटा द्वारा नीचे बताए जा रहे आने वाले समय का इंतजार करें ओर 26 अप्रैल 2021 तक भारत की आर्थिक विकास दर भी यानी जीडीपी भी अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाने के योग बन रहे है लेकिन 26 अप्रैल 2021 के बाद आने वाले 2022 एवं 2023 और 2024 में भारत की जीडीपी अच्छी ग्रोथ करने लगेगी , इसके अलावा एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा के अनुसार कोई भी व्यापारी अपना व्यापार बंद ना करें , जैसे तैसे नुकसान में ही सही , कर्ज के बोझ तले ही सही परन्तु हिम्मत रखते हुए चलाते रहें ,अपने जीवन से ओर अपने व्यापार से निराश ना हो और अपना साहस ना तोड़े , कोई भी व्यक्ति बेरोजगार हो जाने से या उसकी नौकरी जाने से निराश होकर आत्महत्या ना करें क्योंकि नाहटा उन सभी व्यक्तियों को ज्योतिषीय आंकड़ों के अनुसार हिम्मत बांधते हुए यह विश्वास दिलाते हैं की थोड़े समय चलने वाले इस संकट की घड़ी में हिम्मत हारकर मरने की ना सोचे , क्योंकि मुझे जो ज्योतिषीय कुंडली से दिखाई दे रहा है , आने वाला समय पूरे भारत देश के संपूर्ण व्यापारिक वर्ग के लिए एवं संपूर्ण 135 करोड़ भारतीय जनता के लिए सुखद होगा यानी 27 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2024 के मध्य में देश के लगभग हर छोटे एवं मध्यम एवं बड़े व्यापारियों को तूफानी गति से व्यापार एवं रोजगार मिलने के योग बन रहे है , इसके साथ साथ 27 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2024 के मध्य में भारतीय अर्थव्यवस्था भी तूफान की गति से रफ्तार पकड़ लेगी और ठीक 23 सितंबर 2020 से लेकर या 27 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2024 के मध्य तक हजारों  विदेशी कंपनियां भारत में  स्थापित होगी और अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भारत में पूंजी निवेश भी करेगी , जिससे फिर से देश की कई कंपनियों में जबरदस्त नौकरियां मिलने के योग बनेंगे यानी 27 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2024 के मध्य में कई बेरोजगारों को रोजगार मिलने के योग भी बन रहे हैं , नाहटा के अनुसार इसका सारा क्रेडिट भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाएगा , क्योंकि विश्व में केवल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे जो भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनियाभर की बाकी सभी अर्थव्यवस्थाओं से सबसे पहले तेज गति से काफी हद तक ना केवल सुधार देंगे अपितु इसे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करवा जाएंगे यानी मोदी जी भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे टॉप पॉइंट पर लाकर खड़ा कर देंगे यानी 27 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2024 तक विश्व में केवल भारत ही ऐसा देश बनेगा जो दुनियाभर के 195 देशों को अपने यहां से विदेशों को तरह-तरह की वस्तुएं निर्यात यानी एक्सपोर्ट करेगा और दुनियाभर के 195 देशों में अनेकों भारतीय वस्तुओं की जबरदस्त डिमांड बढ़ने के योग बनेंगे , जिससे भारत की अर्थव्यवस्था ही नहीं अपितु भारत के हर आम आदमी को , हर व्यापारी वर्ग को शानदार रोजगार मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं , इसलिए हर तरह के व्यापारिक वर्ग अपने कार्य के साथ-साथ अपनी वस्तुएं विदेशों को निर्यात एवं एक्सपोर्ट करने की प्लानिंग अभी से बना कर रखें , क्योंकि दुनियाभर के 195 देशों में केवल भारत में बनी या उत्पन्न हुई वस्तुओं की मांग नंबर वन पर बनेगी , ज्योतिषीय आंकड़ों से ऐसी स्थितियां 23 सितंबर 2020 के बाद थोड़ी-थोड़ी नजर आती हुई दिखाई देगी परंतु पूरी तरह से 26 अप्रैल 2021 के बाद से यह स्थितियां शुरू होने लग जाएगी , लेकिन सबसे बड़ी नाजुक परिस्थितियां ये बनती नजर आ रही है कि 23 सितंबर 2020 से लेकर 26 अप्रैल 2021 के मध्य में देश के कई लोगों को अपने अपने रोजगार से वंचित होना पड़ सकता है या अपनी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है यानी घर पर भी बैठना पड़ सकता है क्योंकि देश की बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से एवं व्यापारिक वर्ग की स्थितियां कमजोर होने से देशभर के कई लोगों की नौकरियां भी जा सकती है परंतु हर जगह 23 सितंबर 2020 तक " मैन पावर " की कमी रहने के योग बनते नजर आ रहे हैं एवं 23 सितंबर 2020 से लेकर 26 अप्रैल 2021 तक देश भर में कई फैक्ट्रियों में मजदूर वर्ग की कमी हो जाएगी यानी " मैन पावर " कि हर जगह कमी महसूस होगी , जिससे उत्पादन कार्य ठप्प हो जाएंगे यानी उत्पादन में कमी हो जाएगी , इसके अलावा 11 मई 2020 से लेकर 31 मार्च 2024 तक भारत में खाद्यान्न की स्थिति की किसी भी प्रकार से कोई भी कमी नहीं रहेगी , परंतु जो व्यक्ति भविष्य में 23 सितंबर 2020 के बाद या 26 अप्रैल 2021 के बाद अपने लेवल पर अपने अपने प्रोडक्ट या अपनी अपनी वस्तुओं को निर्यात या एक्सपोर्ट करेगा , उसे जबरदस्त लाभ मिलने के योग भी बनते हैं , गौरतलब है कि राजस्थान में अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा के अनुसार इस समय ज्योतिषीय आंकड़ों को देखे तो राहु इस समय मिथुन राशि में चल रहे है जो 23 सितंबर 2020 तक रहेंगे और मिथुन राशि में राहु हमेशा दुनियाभर में वायरसों का खतरा भी देता है और आर्थिक मंदी भी उत्पन्न करता है यानी व्यापार एवं व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख देता है , इसके अलावा 2022 तक शनि मकर राशि से निकलने से पहले पहले भारत को एवं भारत के लगभग संपूर्ण व्यापारियों को एवं भारत की लगभग संपूर्ण जनता को आर्थिक रूप से मजबूत करवा जाएगें , इसके अलावा भारत की कुंडली को देखें तो इस समय चंद्रमा की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है जो 12 जुलाई 2021 तक चलेगी , फिर चंद्रमा की महादशा में बुध की अंतर्दशा चलेगी जो 12 दिसंबर 2022 तक रहेगी , परंतु 26 अप्रैल 2021 से चंद्रमा की महादशा में शनि की अंतर्दशा में गुरु का प्रत्यंतर आएगा , तब जाकर भारतीय अर्थव्यवस्था में राहत की खबर मिलनी शुरू हो जाएगी , इसके अलावा नाहटा की भविष्यवाणियों के PART FOURTH - दिनांक 15 मई 2020 को एवं PART FIFTH - दिनांक 20 मई 2020 को एवं PART SIXTH - दिनांक 25 मई 2020 को एवं PART SEVENTH - दिनांक 30 मई 2020 को हमारी फेसबुक आईडी " dilip nahta beawar " पर अपलोड करके लांच किए जाएंगे , जिसमें आने वाले समय में दुनिया भर में होने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाओं को भविष्यवाणियों के रूप में दर्शाया जाएगा , जिसे आप अवश्य पढ़े , इसके अलावा पूर्व में हमारे द्वारा की गई कोरोना वायरस की भविष्यवाणी का * PART FIRST - 04 अप्रैल 2020 को एवं PART SECOND - 04 मई 2020 को इसी फेसबुक आईडी " dilip nahta beawar " पर प्रकाशित हो चुका है , जिसे आप हमारी फेसबुक आईडी " dilip nahta beawar " पर जाकर देख सकते हैं , इसके अलावा 06 अप्रैल 2020 से महावीर जयंती के दिन से लेकर लगातार लॉक डाउन तक देशभर को घर बैठे बैठे ही निशुल्क हस्तरेखा देखकर नाहटा द्वारा ज्योतिषीय परामर्श दिया गया है और नाहटा ने अब तक लगातार यानी 06 अप्रैल 2020 से लेकर 10 मई 2020 तक यानी 35 दिनों तक घर बैठे बैठे ही देशभर को अपनी निशुल्क सेवाएं दी है और 17 मई 2020 तक या उससे भी आगे लॉक डाउन बढ़ने तक घर बैठे बैठे ही नाहटा ने अपनी तरफ से निशुल्क सेवाएं देशभर को जारी रखने का फैसला किया है , नाहटा का मानना है कि इस निशुल्क सेवा के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान घर बैठे बैठे ही देश के कई लोगों को नाहटा ने उनको आत्महत्या करने से बचा लिया एवं कई लोगों को नॉनवेज एवं शराब छुड़वा कर उन्हें पूर्णरूपेण अहिंसक बना दिया एवं कई लोगों को उन्हें उनके धर्म से प्रेरित कर उन्हें ईश्वर प्रदत्त मंत्रों से जोड़ दिया है और कई लोग नाहटा के ईष्ट गुरु 1008 आचार्य श्री हस्ती मल जी महाराज साहब की समाधि स्थल पर हुए उनके चमत्कारों से प्रभावित होकर गुरु हस्ती के दीवाने भी बन गए है , नाहटा का मानना है कि विश्व कल्याण एवं लोक कल्याण की भावना से किया गया ऐसा सेवा का कार्य नाहटा को आने वाले अगले जन्म में भी शायद ही मिल पाएगा , शायद यह सब अपने ईष्ट गुरु 1008 आचार्य श्री हस्ती मल जी महाराज साहब की कृपा से एवं उनसे मिले संकेतों से ही संभव हो पाया है , गौरतलब है कि 06 अप्रैल 2020 महावीर जयंती से लेकर 10 मई 2020 तक नाहटा के पास देशभर से लगभग हजारों की तादाद में व्हाट्सएप मैसेज आए हैं , जिसे नाहटा ने अपनी पूरी लगन एवं निष्ठा से लोगों को उनके प्रश्नों का उत्तर दिया है , नाहटा का मानना है कि हर एक व्यक्ति पर उनकी जन्मतिथि को एवं उनके प्रश्नों को एवं उनके हाथ में स्थित रेखाओं को समझकर जबाब देने में कम से कम 20 मिनट लग जाते हैं और हर एक घंटे में 03 लोगों के पूछे गए सवालों का ही जबाब दे पाते है , इस कारण पूरे दिन में 50 लोगों को ही देख पा रहे हैं इसलिए पिछले 35 दिनों के भीतर जीतने मैसेज नाहटा को मिलें है उनमें से 09 मई तक आये मैसेजों में से शेष बचे रह गए कई मैसेजों के जवाब नाहटा 31 मई 2020 तक या 15 जून 2020 तक जरूर जरूर दे देंगें और आज से फिर यानी 10 मई 2020 से इस भविष्यवाणी की घोषणा के साथ-साथ नाहटा ने देशभर को फिर से घर बैठे बैठे ही निशुल्क सेवाएं देने का फैसला किया है , जिसमें अब आप केवल एक ही क्वेश्चन व्हाट्सएप कर सकेंगे ओर 10 मई 2020 के बाद नए आने वाले सभी व्हाट्सएप मैसेजों के जवाब नाहटा 15 जून 2020 से लेकर 15 जुलाई 2020 के मध्य तक दे पायेंगे , परंतु जो समय पीरियड हमारे द्वारा दिया जा रहा है , उस समय पीरियड के बीच में देश के हर एक व्यक्ति को उनके पूछे गए सवालों का जबाब जरूर दिया जाएगा , इसलिए एक बार मैसेज देने के बाद बार-बार नाहटा को कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं करें , केवल 15-15 दिनों में एक रिमाइंडर जरूर भेजें ताकि आप अपने सवालों के जवाब से कहीं वंचित नहीं रह जाएं , इसके अलावा आप 10 मई 2020 के बाद आप हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज डालने से पहले हमारे द्वारा मांगी गई संपूर्ण आवश्यक जानकारी को हमारे व्हाट्सएप पर प्रोवाइड कराएं , यदि उन मैसेजों में कोई भी कमी पाई गई तो हम आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे , और आपका मैसेज निरस्त कर दिया जाएगा , नीचे दी जा रही निम्न आवश्यक जानकारी आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर प्रोवाइड करावें ★ ( 01 ). अपने हाथ में स्थित हथेली की अपने मोबाइल से तीन-चार तरह से क्लियर फोटो खींचकर भेजें * यदि पुरुष है तो राइट हैंड की फोटो भेजें और * यदि महिला है तो लेफ्ट हैंड की फोटो भेजें ★ ( 02 ). आपका संपूर्ण नाम लिखकर भेजें ★ ( 03 ). आप कहां रहते हैं उस स्थान का नाम लिखकर भेजें ★ ( 04 ). आपकी जन्म तिथि यानी जन्म दिनांक लिखकर भेजें यानी डेट ऑफ बर्थ लिखकर भेजें ★ ( 05 ). आपका कोई एक क्वेश्चन ( प्रश्न ) लिखकर भेजें ★ ( 06 ). आप सभी मैसेज हमारे दिए जा रहे व्हाट्सएप नंबर ( 8769002100 ) पर ही भेजें ★★★★★ इसके अलावा गौरतलब है कि राजस्थान में अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा के द्वारा कुंडलियों के माध्यम से की गई पिछले 07 वर्षों के भीतर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 325 भविष्यवाणियों में से 300 भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है यानी अभी तक सही हो चुकी भविष्यवाणियों का रेश्यो एनालिसिस लगभग 90% सत्य साबित रहा है अर्थात 325 भविष्यवाणियों में से केवल 25 भविष्यवाणियां ही गलत साबित हुई है जो संपूर्ण ब्यावर की जनता के लिए एक नया 
कीर्तिमान है , नाहटा का मानना है कि शेष बची हुई 10 परसेंट भविष्यवाणियां भी यदि सही हो गई तो फिर ईश्वर को कौन पूछेगा और मेरे और मेरे गुरु के मध्य में एवं ईश्वर में क्या भेद रह जाएगा , अतः ऐसा तीनों काल में भी  कभी भी संभव नहीं हो सकता ,100 पर्सेंट भविष्यवाणी न कभी हुई है और ना भविष्य में भी कभी होगी , यदि पिछले 07 वर्षों के भीतर नाहटा द्वारा जो 90% यानी 300 भविष्यवाणी सही हुई है वो सब केवल और केवल ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब से मिले आशीर्वाद का ही नतीजा है यानी उनसे मिले अप्रत्यक्ष रूप से ज्योतिषीय ज्ञान से ही ये सब संभव हो पा रहा है , नाहटा ने यह सभी सत्य साबित हो चुकी 300 भविष्यवाणियां अपने ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरणों में समर्पित की है , इसके अलावा नाहटा ने यह भी कहा है की ज्योतिष में हजारों बुक्स मैंने पढ़ी है , लेकिन गुरु के आशीर्वाद के बिना ज्योतिष विद्या का फलादेश कभी भी सत्य नहीं हो सकता है ,  इसके अलावा ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब की कृपा से ही नाहटा ने ज्योतिष में हस्तरेखा विद्या पर एक ऐसी हस्तरेखा मशीन भी बनाई है , जो इंसान के हाथ की रेखाओं पर भविष्य की सटीक गणनाओं के कारण ये विश्व की पहली हस्तरेखा मशीन मानी जा चुकी है , जिसे अजमेर जिला कलेक्टर ने एवं देशभर की अनेकों संस्थाओं ने इसे पास करके सम्मानित कर दिया है , नाहटा का कहना है कि ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के आशीर्वाद के रूप में अप्रत्यक्ष रूप से मिले इस रहस्यमई ज्योतिषय ज्ञान के इस ऋण को नाहटा अपने जीवन काल में तो क्या , आने वाले कई जन्मों तक भी नही उतार पाएंगे ।। ( 8769002100 ) ★★★★★ विशेष नोट .... नाहटा की भविष्यवाणियां प्रकाशित होने के बाद देश का कोई भी ज्योतिषी यदि नाहटा द्वारा प्रदत भविष्यवाणियों की कॉपी करके अपने नाम का टाइटल लगाकर अपने नाम से फॉरवर्ड करता है या इन भविष्यवाणियों को तोड़ मरोड़ करके अपना नाम लगा करके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कहीं पर भी प्रकाशित करता हुआ पाया गया तो वह कानूनी रूप से दंड का भागी होगा , इसके लिए वह ज्योतिषी स्वयं जिम्मेदार होगा और लॉक डाउन हटने के तुरंत बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है क्योंकि नाहटा के पास इन सभी भविष्यवाणियों का सर्वाधिकार हमारी फेसबुक Id " dilip nahta beawar " पर दिनांक एवं समय के साथ सुरक्षित रूप से मौजूद है ।। ■■ जय गुरु हस्ती - जय पद शरणम् ■■ ।।  ( 08769002100 )  * PART THIRD ....... Prediction of Beawar's Astrologer Dilip Nahta on 10 May 2020 8769002100 .....* Corona will make India the great master of the world and Indian businessmen will get tremendous benefit in 2021, 2022, 2023, 2024 and after Corona Modi's economic policies become the turning point between 2021 to 2024 to make India a world guru. After Mahatma Gandhi, Modi ji will be immortal in Indian history, and after many years, along with Mahatma Gandhi ji, photo of Modi ji will be printed on Indian currency and even after such difficult conditions, a developing country India will be in the whole world. manyThe countries will continue to support their food items, medicines, their resources and in the coming 2020 and 2021 and 2022 and 2023 and 2024, a complete description of the state of the Indian economy and the traders of India is given below this paragraph. Read all information .....Although in India and in many countries around the world, since the corona has been locked down, the condition of India's and worldwide economies and their ongoing trade has been broken, but from 11 May 2020 to 23 Indian by September 2020The situation of the economy and business in India is going to come to a complete halt, that is, the condition of the Indian economy and the ongoing trade in India will also be completely blocked and will be completely halted, but as of 23 September 2020 26 lateIn the middle of April 2021, the situation of the Indian economy and the business going on in India will start to improve a little bit earlier, but after 23 September 2020, by the middle of 26 April 2021, many big companies and small companies in the country will get significantly bigThere are also chances of financial loss and closure of many factories or the possibility of going completely into loss and the burden of debt is also being formed, besides many traders by April 26, 2021 Not even the money to borrowApart from this, the economic condition of many traders in the country will not be satisfactory before 26 April 2021, ie between 24 September 2020 to 26 April 2021, many small companies and many traders all over the country. The chances of being declared financially insolvent are also being made and the money of many traders and many companies is also getting blocked and out of that many traders and companies will be unable to repay the loan installment but 24 September 2020 From 26Till April 2021, Indian economy and all types of small and big companies of India and all types of business class of India will remain in the grip of recession, apart from this the astrological message of Nahata says that this time the Indian economy is stagnantDue to this, small and big companies and businessmen of the country should not be afraid or nervous and no citizen of the country should not take depression or act like suicide due to financial crisis due to unemployment or loss of job, right now. WiselBe patient and be happy to move and be happy with your family, take the name of your favored guru or God, because in such difficult times and delicate times, only the divine power is going to help you and all of us and all of us PreservinIt is because the time of 2021-2022 -2023 - 2024 will give all of us as much work and benefit as we have never received before in our life time, just wait for the coming time given below by Nahata. Economic of India till 26 April 2021The growth rate also means that the GDP is also going to reach the lowest level yet, but after 20 April 2021, India's GDP will start to grow well in 2022 and 2023 and 2024, according to astrologer Dilip Nahata. Also merchantDo not close your business, just like it is right at a loss, right under the burden of debt but keep running with courage, do not be disappointed with your life and your business and do not break your courage, any person from becoming unemployed or Disappointed at leaving his jobDo not commit suicide because Nahata gives courage to all those people according to the astrological figures, and convinces them not to give up courage in the face of this short-lived crisis, because of what I see from the astrological horoscopeIt is, the time to come will be pleasant for the entire business class of the whole of India and for the entire 135 crore Indian people i.e. from 27 April 2021 to 31 March 2024, almost every small and medium and big businessmen of the country at a stormy pace businessAnd the chances of getting employment are being created, along with the Indian economy will pick up speed from the storm between 27 April 2021 to 31 March 2024 and right from 23 September 2020 or from 27 April 2021 to 31 March 2024 Mid to thousandsForeign companies will be set up in India and will also invest capital in India directly and indirectly, which will again create tremendous jobs in many companies of the country i.e. from 27 April 2021 to 31 March 2024There are also chances of getting employment for the unemployed, according to Nahata, all its credit will go to the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi, because in the world, only the Prime Minister of India, Narendra Modi, will be the one who will provide the rest of the Indian economy worldwideFirst of all the economies will not only improve to a great extent at a fast pace, but it will be included in the world's largest economies, ie Modi will bring the Indian economy to the top point i.e. from 27 April 2021 to 31By March 2024, India will be the only country in the world that will export a wide variety of goods from 195 countries to its countries abroad, and in 195 countries around the world, the demand of many Indian goods will increaseNot only the economy of India, but every common man of India, every business class is getting the chance of getting excellent employment, so every kind of business class is planning to export and export their goods to foreign countries along with their work. Keep up with now, because the demand for goods made or produced only in India in 195 countries around the world will remain at number one, with astrological data, such conditions will appear to be slightly visible after 23 September 2020 but completely 26 April 2021Since this situation will start, but the most critical situation seems to be that between 23 September 2020 to 26 April 2021 many people of the country may have to be deprived of their employment or their own. Lose one's joMay also have to sit at home, because the economic situation of the big multinational companies of the country and the conditions of the business class are weak, many people of the country can also get jobs but everywhere by 23 September 2020 "Man Power"There seems to be a lack of shortage and from 23 September 2020 to 26 April 2021 there will be a shortage of working class in many factories across the country, that is, there will be a shortage of" man power "everywhere, causing production to come to a standstill. Will mean there is a shortfall in productionApart from this, from 11 May 2020 to 31 March 2024 there will be no shortage of foodgrains in India in any way, but the person who is in his future after 23 September 2020 or after 26 April 2021 at his own level Product or your ownWill export or export goods, it also makes a huge profit, it is worth mentioning that according to astrologer and palmistry expert Dilip Nahata of Beawar city, located in Ajmer district in Rajasthan, Rahu at this timeThey are moving in Gemini zodiac which will remain till 23 September 2020 and Rahu in Gemini zodiac always gives threat of viruses around the world and also generates economic slowdown i.e. breaking the back of business and traders, besides Saturn by 2022 From CapricornBefore leaving, India and almost all the merchants of India and almost the entire population of India will be financially strengthened, apart from this, if we look at the horoscope of India, at this time, there is a trend of Saturn in the Mahadasha of the Moon which is July 12. By 202It will go on, then there will be an inflow of Mercury in the Mahadasha of the Moon which will remain till December 12, 2022, but from 26 April 2021, in the Mahadasha of the Moon, there will be a return of the Guru in the direction of Saturn, then there will be news of relief in the Indian economy. Apart from the predictions of Nahata, PART FOURTH - Dated 15 May 2020 and PART FIFTH - Dated 20 May 2020 and PART SIXTH - Dated 25 May 2020 and PART SEVENTH - Dated 30 May 2020 on our Facebook ID "dilip nahta beawar" Launched bIn which, in the future, various types of events will be shown in the form of predictions, which you must read, in addition to the prediction of corona virus made by us in the past * PART FIRST - 04 April 2020Co & PART SECOND - Published on 04 May 2020 on this Facebook ID "dilip nahta beawar", which you can see by visiting our Facebook ID "dilip nahta beawar", apart from Mahavir Jayanti day from 06 April 2020. Ranging from continuous lock downNahata has been given astrological advice by seeing Naathaka free of charge sitting all over the country and Nahata has so far provided his free services to the country from April 06, 2020 to May 10, 2020, sitting at home for 35 days and May 17. By 2020 orEven further, till the lock down progresses, Nahata has decided to continue the free services on his behalf throughout the country, Nahata believes that through this free service, many people of the country are sitting at home during lock down. Nahta commits suicideSaved from doing this and made many people non-violent and got rid of them and made them completely non-violent and many people inspired them by their religion and connected them with God-given mantras and many people 1008 Acharya Shri Hasti Mal Ji, the Ishta Guru of NahataImpressed by his miracles at the Samadhi site of Maharaja Saheb, he has also become a fan of Guru Hasti, Nahata believes that such service done in the spirit of world welfare and public welfare is hardly possible for Nahata even in the next life. Will be able to get it, maybeAll this has been made possible only by the grace of his Ishta Guru 1008 Acharya Sri Hasti Mal Ji Maharaj Saheb and the signals he has received, it is to be noted that from 06 April 2020 Mahavir Jayanti to 10 May 2020 near Nahata number of thousands from all over the country. I received a WhatsApp message, Which Nahata has answered to people with their utmost dedication and questions, Nahata believes that it is up to each person to understand their birth date and their questions and the lines in their hand to answer them at least It takes 20 minutesAnd they are able to answer only the questions asked by 03 people every hour, so only 50 people are able to see in the whole day, so within the last 35 days, the winning message has been received by Nahata, out of them the messages came till 09 May. Out of the remaining replies to many messagesNahata will definitely give it by 31 May 2020 or by 15 June 2020, and with the announcement of this prediction from today, ie from 10 May 2020, Nahata has decided to provide free services to the country all the time. Now you have only one question WhatsAppAfter 10 May 2020, we will be able to respond to all new WhatsApp messages from 15 June 2020 to mid 15 July 2020, but the time period is being given by us, at that time in the middle of the country. Every person was asked theirsThe questions will definitely be answered, so once you have given the message, do not disturb Nahata again and again, just send a reminder in 15-15 days so that you are not deprived of the answers to your questions. Except you after 10 May 2020Before sending a message to our WhatsApp number, please provide all the necessary information asked by us on our WhatsApp, if there is any deficiency in those messages then we will not be able to answer the questions asked by you, and your message is canceledWill be given, the following essential information given below, you can provide on our WhatsApp number ★ (01). Send a three-four way clear photo of the palm in your hand * Send a photo of right hand if male and * Send a photo of left hand if female. (02). Write your full name ★ (03). Send the name of the place where you live ★ (04). Send your date of birth i.e. date of birth i.e. send date of birth ★ (05). Send one of your questions (question) by writing ★ (06). Send all your messages to our provided WhatsApp number (8769002100) ★★★★★ Also it is worth mentioning that within the last 07 years done by astrologer Dilip Nahata of Beawar city located in Ajmer district in Rajasthan through coil. NationalAnd out of 325 predictions at the international level, 300 predictions have been proved to be true, that is, the ratio analysis of the predictions that have been done so far has been proved to be about 90% true, that is, only 25 predictions out of 325 predictions have been proved wrongWhich is a new one for the entire Beawar publicRecorded, Nahata believes that if the remaining 10 percent predictions are also true, then who will ask God and what difference will remain between me and my teacher and between God, so it is possible in all three periods also. Can not be 100%The prediction has never been and will not happen in the future as well, if within the last 07 years the 90% ie 300 prophecy has been corrected by Nahata only and only by East Guru Jain Acharya 1008 blessings from Shri Hasti Mal Ji Maharaj Sahib. The result is the sameAll this has been possible only through indirect astrological knowledge from him, Nahata has dedicated all these 300 proven prophecies at the feet of his East Guru Jain Acharya 1008 Shri Hasti Mal Ji Maharaj Sahab, apart from that Nahata Also saidI have read thousands of books in astrology, but the teachings of astrology can never be true without the blessings of the Guru, apart from the grace of East Guru Jain Acharya 1008 Shri Hasti Mal Ji Maharaj Sahab, Nahata made palmistry in astrology. A palmistry machine has also been created on Vidya, which has been considered as the world's first palmistry machine due to accurate calculations of the future on human hand lines, which Ajmer District Collector and many organizations across the country have passed and honored it Have given ,Nahata says that this loan of this mysterious astrological knowledge received indirectly as a blessing of Sri Guru Hasti Mal ji Maharaj sahab 1008 Guru Jain Acharya, in his lifetime, what will Nahata not repay even for many births to come. ... (8769002100) ★★★★★ Special Note ....After the predictions of Nahata are published, if any astrologer of the country copies the predictions provided by Nahata and puts the title of his name forward by his name or by twisting these predictions directly or indirectlyIf found publishing anywhere, he will be legally liable to punishment, the astrologer himself will be responsible for it and legal action can be taken against him immediately after the lock down is removed because Nahata has all these predictions KAll rights reserved on our Facebook Id "dilip nahta beawar" with date and time. .■■ Jai Guru Hasti - Jai Pad Sharanam ■■. (08769002100)


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा