यूट्यूब डान्स कॉन्टेस्ट का आयोजन

 *यूट्यूब डांस कांटेस्ट का आयोजन*
जयपुर 13 मई। वर्तमान में  लाक डाउन पीरियड के अंतर्गत  "नेशनल ऑनलाइन  डांस कांटेस्ट" , जयपुर कल्चरल सोसाइटी के द्वारा आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत  प्रतिभागियों से प्रविष्टियां ऑनलाइन आमंत्रित की जा रही है। इसमें प्रतिभागी को अपने डांस का लगभग 2 मिनट का वीडियो संस्था को भेजना होगा जिसे संस्था के द्वारा जयपुर कल्चरल सोसायटी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जायेगा और उसका लिंक प्रतिभागी को दिया जायेगा । प्रतिभागियों को इस लिंक को अपने सोशल मीडिया सर्किल में सर्कुलेट करना होगा और इसमें दो कैटेगरी हाईएस्ट व्यूअर और हाईएस्ट लाइक,  इन दोनों कैटेगरी में प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा । इस प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 20 मई रखी गई है और यह प्रतियोगिता 30 मई को रात्रि 12:00 बजे समाप्त होगी ,उस समय प्रतिभागियों के यूट्यूब चैनल पर आए व्यूज और लाइक के आधार पर हमारे निर्णायक विजेता का निर्णय लेंगे, इसमें प्रतिभागी को ऑडिएंस के वोटों के साथ साथ हमारे निर्णायकों के वोटों से मिलाकर सभी विजेताओं की घोषणा की जाएगी और इन सभी को संस्था के द्वारा विजेता ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे ।                                                  संस्था अध्यक्ष डॉ. आनंद गंगवार ने बताया यह सभी पुरस्कार संस्था के आगामी कार्यक्रम में लॉक डाउन समाप्त होने  के बाद विजेता प्रतिभागियों को सम्मान पूर्वक प्रदान किए जाएंगे ।  व्हाट्सएप फोन न. 9929911175 पर प्रतियोगिता के लिए एंट्री भेजी जा सकती है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के प्रतियोगी भाग ले सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री