आकर्षण तो कहीं भी हो सकता है, समर्पण कहीं कहीं होता है।

 


*भाजपा महाअभियान,संकल्प से सिद्धि के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खेतान ने गरीब,निर्बल और असहायो की सेवार्थ किया अपने को समर्पित,दानदाताओं व भामाशाहों के सहयोग से बांट रहे रोज़ खाना व खाद्य सामग्री*


*“ आकर्षण “ तो कही भी हो सकता   है , “समर्पण “ कही - कही होता है ।*


जयपुर 2 मई । राजस्थान में कोराना वायरस वैश्विक महामारी से उत्पन्न प्रतिकूल  परिस्थितियों में गरीब मजदूर परिवारों, निर्बलों, असहायों और जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करनें के लिए  *प्रधानमंत्री मोदी  के आव्हान व भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष  सतीश पुनिया  के अपील पर *संकल्प से सिद्धि* नव भारत निर्माण, जयपुर, ने जयपुर जिला अध्यक्ष *सुनील कोठरी  के मार्गदर्शन में भाजपा महाभियान के प्रदेश प्रतिनिधि *प्रदीप खेतान* ने  इस आपदा के समय *राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन* जयपुर के सहयोग लेकर जयपुर शहर में अलग अलग क्षेत्रों में लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करवाने का कार्य खुद कर रहे है। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी भी दी जा रही है।
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में महाभियान को फाउंडेशन के संस्थापक  बजरंग लाल अग्रवाल व उनके सुपुत्र *सुधीर व  समीर अग्रवाल* के सहयोग से गरीब मजदूर परिवारों, जरूरतमंदो और निर्बलों की सेवा, कोई भूखा ना रहे को ध्यान मे रखते हुए रोजाना हजारों  परिवारों को भोजन, बेजुबनो को दाना एवं  जरूरतमंदो लोगो एवं पत्रकार संगठन को भी, जरूरत मंद पत्रकारों के लिए राशन किट उपलब्ध करवाये एवं खाद्य सामग्री वितरित कर रहें है।
इसी कड़ी मे जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी  के मार्गदर्शन में भाजपा महाभियान  के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खेतान ने  शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्थान, माँ ज्वेलर्स, लहर फूटवियर, AKS बियरिग, बिन्नी फूटवियर, रॉयल फूटवियर एवं *संस्कृति सोशल क्लब*, जयपुर (महिला क्लब), के सहयोग से गत 25 मार्च से प्रति दिन *चंद्रशेखर सुरपुरा* व कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन के 300 पैकेट वितरित किये जा रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे