अविनाश बने भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के जिलाध्यक्ष

अविनाश बने भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के जिलाध्यक्ष 



जयपुर(का.स) भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के राजस्थान कार्यकारी अध्यक्ष करण अरोड़ा ने चतरपुरा निवासी अविनाश चौधरी पुत्र भैरू लाल जाट को जयपुर ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया है।


अविनाश की इस नियुक्ति पर परिषद के समर्थकों व कार्यकर्ताओं सहित परिजनों ने अविनाश को शुभकामनाएं दी। वही अविनाश ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। अविनाश ने बताया कि हम संगठित होकर सेवा कार्य मे सलंग्न रहेगे व समाज को मजबूत बनाएंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल