अविनाश बने भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के जिलाध्यक्ष

अविनाश बने भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के जिलाध्यक्ष 



जयपुर(का.स) भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद के राजस्थान कार्यकारी अध्यक्ष करण अरोड़ा ने चतरपुरा निवासी अविनाश चौधरी पुत्र भैरू लाल जाट को जयपुर ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया है।


अविनाश की इस नियुक्ति पर परिषद के समर्थकों व कार्यकर्ताओं सहित परिजनों ने अविनाश को शुभकामनाएं दी। वही अविनाश ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। अविनाश ने बताया कि हम संगठित होकर सेवा कार्य मे सलंग्न रहेगे व समाज को मजबूत बनाएंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा