भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया प्रदेश के जिला प्रमुखों-उप प्रमुखों से संवाद
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया प्रदेश के जिला प्रमुखों -उप प्रमुखों से संवाद
जयपुर, 9 मई , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ,राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव , प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ , संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ,कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रदेश के भाजपा के जिला प्रमुखों और उप जिला प्रमुखों से संवाद किया ।
जेपी नड्डा ने सभी जिला प्रमुखों से उनके क्षेत्रों में कोविड-19 के दौरान भाजपा द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी ली । उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा की वो अपने क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के फ़ोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएँ । अपने और कार्यकर्ताओं के घरों पर मास्क तैयार करवा कर उसे आम जन में वितरित करें और इस परिस्थिति में उन्हें इसका महत्व समझायें । उन्होंने इस कठिन परिस्थिति में लोगों की मदद करने और उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आए , ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
जिला प्रमुखों ने नड्डा से राज्य सरकार द्वारा अपने क्षेत्र में लोगों से राजनैतिक आधार पर भेदभाव की करने की जानकारी दी , और उन्हें बताया की लोगों की समस्याओं को उठाने वाले जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं पर सरकार मुक़दमे दर्ज कर रही है ।
Comments