भारतमाता की छवि घर व कार्यालय में जरूर लगाए

 


भारतमाता की छवि घर व कार्यालय मे जरूर लगाए : पवन अग्रवाल


जयपुर 10 मई। मातृत्व दिवस पर रविवार को सभी जगह जगत जननी माँ शक्ति को पूरा देश नमन व वंदन कर रहा है उसी कड़ी मे अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष सीमिति के प्रदेश अध्यक्ष  पवन अग्रवाल ने भारत माता की छवि को पुष्प अर्पण किये व नमन किया साथ ही  सभी देशवासियो को मातृत्व दिवस की शुभकामनायें दी व सभी से अनुरोध किया की हम  सभी का कर्तव्य बनाता है की हम सर्वप्रथम भारत माता को स्मरण करें व देश हित  मे कार्य करें, साथ ही सभी भारत वासी अपने घर व ऑफिस मे भारतमाता की छवि स्थापित करें व हमेशा नमन करते हुए माँ के प्रति अपने कार्यों का पालन करने का प्रयास करें.।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन