चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

  *चार शातिर बदमाश गिरफ्तार*
फुलेरा : सांभर पुलिस ने शराब के ठेके के लूटने का प्रयास करने वाले सरगना सहित चार शातिर बदमाशो को प्रोटैक्शन वारंट पर गिरतार किया किया है। सांभर थाना प्रभारी पूरण मल यादव ने बताया कि गत दिनो 19 दिसबर 2019 की रात को ग्राम त्योद में कुछ बदमाशो ने शराब का ठेका लूटने का प्रयास किया था लेकिन वहां पर सफल नही हो पाये थे और उसके बाद उन्होने मारोठ में शराब का ठेका लूटा था। इस पर पुलिस ने प्रोटैक्शन वांरट पर गिरोह के सरगना विकास उर्फ विक्की(23) पुत्र पप्पूराम मीणा निवासी ढाणी बांदिया नाला तन घुडदा झुंझुनू है तथा इसके साथ पिंटू (24)पुत्र जयराम मीणा निवासी ढाणी ढेर  तन संजय नगर थाना खेतडी, लोकेश(24) उर्फ लक्की पुत्र पूरणमल मीणा निवासी नयाबास नीमकाथाना, अनिल(24) पुत्र छोटूराम सैनी निवासी साखी जोडी तन बबई थाना खेडती को पुलिस ने प्रोटैक्शन वारंट पर गिरतार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगो के खिलाफ हत्या, लूटपाट,डकैती, चोरी जैसे संगीन मामले कई थानो में दर्ज है।
                                                                            *भाजपा पदाधिकारियो ने कोरोना महामारी को लेकर उपजिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा*


फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनो भाजपा कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने सांभर पहुंच कर राज्यपाला के नाम मण्डल वार अलग अलग ज्ञापन सांभर के उपजिला कलक्टर राजकुमार कस्वां को सौंपा। विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेशा भाजपा से जो निर्देश प्राप्त हुए है उसको लेकर आज भाजपा के विभिन्न मण्डलो के पदाधिकारियो के द्वारा सांभर के उपजिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि कोरोना महामारी में राज्य सरकार सही प्रकार से कार्य करे। इस ज्ञापन में भाजपा के पदाधिकारियो के द्वारा 24 मांगे रखी जिसमें कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासो में विफल, लाक डाउन का सख्ती से पालन नही होना, राज्य में कोरोनटाईन सेंटरो पर अव्ययवस्था का होना, किसानो की उपज खरीद में अनियमितताए, पेयजल किल्लत, कोरोना काल में राय में दवाओ व खाद्य सामग्री की काला बाजारी, बिजली के बिल, स्कूल फीस व ऋण माफ करने, 2 प्रतिशत मण्डी टैक्स वापस लेने सहित अनेको मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सांभर पालिकाध्यक्ष विनोद सांभरिया, फुलेरा पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा, नरैना मण्डल अध्यक्ष राकेश सौढाणी, ह्दयसुमन पारीक, पसंस सुष्मिता सैन, सांभर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, दिव्यराज वीर, जितेन्द्र डांगरा, किशन स्वामी नरैना देहात अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, फुलेरा मण्डल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, बद्रीनारायण शर्मा, हरिश कुमावत, वर्धमान काला, छोटेलाल कुमावत, सहित अनेको लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे