धर्मपाल को मिला कोरोना योद्धा सम्मान
धर्मपाल को मिला कोरोना योद्धा सम्मान जयपुर 14 मई। कोविड-19 के तहत जन सेवा में लगे हुए नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन धर्मपाल चौधरी को उनके द्वारा किए जा रहे हैं जनहित कार्यों से प्रभावित होकर स्वच्छ भारत निर्माण परिषद द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट भगवत गौड ने बताया कि धर्मपाल चौधरी का व्यक्तित्व जनसेवा के स्तंभ के रूप में देखा जाता है इन्होंने अपने जीवन को जनता की सेवा के लिए समर्पित कर रखा है। देश इस समय जिस संकट से गुजर रहा है । इस समय भी ये लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इससे पूर्व भी धर्मपाल चौधरी द्वारा कई सामाजिक संगठनों के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके व्यक्तित्व और कार्य करने की क्षमता और लगन को देखते हुए स्वच्छ भारत निर्माण परिषद द्वारा यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया है भगवत गौड़ ने बताया कि संपूर्ण देश में स्वच्छ भारत निर्माण परिषद के द्वारा इस समय जिन व्यक्तियों के द्वारा समाज सेवा की जा रही है उन सभी को यह सम्मान पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।
Comments