ईशान हर्ष की फ़िल्म जयपुर एक्टिविस्ट आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

 ईशान हर्ष की फिल्म "जयपुर एक्टिविस्ट्स" आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित


जयपुर , 13 मई  : जयपुर के 18 वर्षीय ईशान हर्ष की शार्ट फिल्म "जयपुर एक्टिविस्ट्स" पंजिम , गोवा में आयोजित हुए पंजिम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ी गयी।
ईशान की फिल्म "जयपुर एक्टिविस्ट्स" , फ़िल्म & टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफ़टीआईआई ) पुणे की दिशा निर्देशों में बनी है। इस से पहले फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर जनवरी में आयोजित 6th राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था जहा इसकी सराहना की गयी। इसके अलावा ये फिल्म यूके में हुए आयोजित लिफ़्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क सेशंस में भी चयनित हुई थी और अमेरिका में आयोजित हुए क्लाइमेट चेंजमेकर तीन फ़िल्म फेस्टिवल में फाइनलिस्ट रहीं थी।
ये फिल्म को जागरूकता लाने के लिए बनाया गया है कि सिर्फ कुछ पोस्ट और स्टोरीज़ को ऑनलाइन डालने से और शहर को साफ करने के लिए ऑनलाइन जागरूकता पैदा करना पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आपको खुद ही अपने शहर को साफ करने के लिए पहल करने की जरूरत है। ईशान इस से पहले 3 शार्ट फिल्म "ब्रोकन एम्बीशन्स " , "मालण " और "जयपुर मेरा शहर " बना चुके है जो की दुनिया में हो रहे कही फिल्म फेस्टिवलों में चयनित हो चुकी है और सम्मानित की गयी है।  ईशान हर्ष को कनाडा में हुए आयोजित रील युथ फिल्म फेस्टिवल की युथ जूरी भी बनाया जा चूका है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे