ग्रामीण एस पी ने किया फुलेरा का दौरा
*ग्रामीण एस पी ने किया फुलेरा का दौरा*
फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर फुलेरा में प्रशासन की सतर्कता लगातार काबिले तारीफ नजर आ रही है। इसलिए जब से कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन हुआ है तभी से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। फुलेरा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगातार फलेरा कस्बे के हर चौराहे पर जवानों के द्वारा गस्त की जा रही है। इसके साथ ही एन सी सी कैडेट व कोरोना वारियर्स भी अपनी सेवाएं देते नजर आ रहे है। वहीं आज फुलेरा कस्बे के क्षेत्र में जयपुर ग्रमीण एस पी शंकर दत्त शर्मा ने भी दौरा कर यहा पर तैनात पुलिस प्रशासन व आर ए सी के जवानों का हौसला बढ़ाया साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगो का मेडिकल चेकअप करावाकर उसे तुरन्त आइसोलेशन रूम में रखने के आदेश भी दिए है। साथ ही बाजारों को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हुए है। उसके बाद भी लॉक डाउन के दौरान सभी लोगों को घरो में रहने व लॉक डाउन का पालन करने की बात बताई।
Comments