जवाली में ग्रामीणों को किया जागरूक
जवाली में ग्रामीणों को किया जागरूक
जवाली/पाली , 11 मई 2020 : पाली जिले के जवाली गांव में युवा कोरोना के खिलाफ जिम्मेदारी सक्रियता से निभा रहे है, रानी उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक ने गांव के सरपंच जुगराज जैन को युवाओं को भी वोलियंटर के रूप में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत युवाओं ने गांव में होम आसोलेशन में रह रहे लोगो की ख़बर पूछी किसी कोई कोई मेडिकल समस्या बुखार सर्दी खांसी का फीडबैक लिया।
ग्राम पंचायत के सरपंच जुगराज जैन, कोविड 19 कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, संयोजक सत्यनारायण सिंह ,उप सरपंच महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन, वार्ड पंच कैलाश कुमार, वोलियंटर लोकेंद्र सिंह ने गांव का निरिक्षण कर लोगो जागरूक किया।होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो ने पूरी सजकता से नियमों का पालन करते नजर आए व युवाओं की टीम को कुछ लोगो ने अपनी समस्या बताई। सरपंच जुगराज जैन ने बताया कि प्रतिदिन ग्राम पंचायत के अधिकारी भी गांव का दौरा कर रहे है और गांव के लोग व युवा टीम इस मुहिम में ग्राम पंचायत का अच्छा सहयोग कर रहे है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन ने बताया कि प्रेम भाव से सभी को समझिश की जा रही हैं ताकि नियमो का उल्लंघन करने वालो पर किसी भी प्रकार का जुर्माना न हो ।
जवाली के पुलिस मित्र राजेंद्र सिंह सोलंकी ने भी युवाओं की टीम से साथ गांव में दौरा कर लोगो से व दुकानदारों से नियमो की पालना करने की अपील की ।युवाओं ने जवाली गांव के दुकानदारों व सब्जी बेचने वालों से भी बिना मास्क सामान न बेचने व सोशियल डिस्टनसिंग का पूरा पालन करने की अपील व समझिश करी।कुछ मोटरसाइकिल सवार डबल व तीन सवारी दिखे तो उनको रोक कर जुर्माने से अवगत करवाया व मास्क का उपयोग करने को कहा गया ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके। युवाओं की टीम पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन,आसोलेशन सेंटर प्रभारी व पुलिस मित्र राजेन्द्र सिंह सोलंकी, सुरेश वन गोस्वामी,लोकेंद्र सिंह सोलंकी, नारायण सिंह, मुकेश माली, सुरेंद्र सिंह, अक्षयपाल सहित इत्यादि युवाओं की टीम मौजूद रहे।
Comments