कर्मचारियों के लिए दो हजार मास्क दिये
कर्मचारियों के लिए दो हजार मास्क दिये
फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए प्रशासन व समाजसेवीयों के द्वारा पूरजोर कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व फुलेरा विधानसभा के जन सेवक डाॅ. विद्याधर सिंह चौधरी ने दो हजार मास्क बनावाकर शनिवार को सांभर उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वा को राजकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उपयोग हेतु सौंपे गए। इस अवसर पर डाॅ. विद्याधर सिंह चौधरी की टीम के सभी लोग उपस्थित थे।
भोजन पहुंचाकर कर रहे प्रशंसनीय कार्य
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसी भयाभह महामारी के समय फुलेरा व्यापार महासंघ के तत्वाधान में जनसहयोग से चलाई जा रही जनता रसोई के द्वारा गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को खाने के पैकेट 25 मार्च से निरन्तर पहुंचाये जा रहे है। इस पुनित कार्य में व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक सोनी के साथ-साथ कस्बे के अनेको भामाशाह व समाजसेवी लोग अपनी सेवाएं दे रहे है। निस्वार्थ भाव से बाजार में खाने के पैकेट सप्लाई करने में युवाओं का कार्य प्रशंसनीय रहा है। उन युवाओं मे एक नाम मोहित धांधल का भी है। वह सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक मोटरसाईकिल से व्यापार महासंघ के द्वारा बनाये जा रहे खाने के पैकेट वितरण कर अपनी सेवाए दे रहा है। उसी के साथ-साथ मोहित अपने घर पर सेनेटाईजर बनाकर लोगो को निशुल्क वितरण भी कर रहा है। सभी लोगो के द्वारा उनके कार्य की सराहना की जा रही है।
मजदूर दिवस पर रेल यूनियन ने किये गमछे वितरित
फुलेरा कस्बे में अन्तर्राष्टीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में नॉर्थवेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (nwreu) फुलेरा की तीनों शाखाओं ने कोरोना के बचाव हेतु सम्पूर्ण रेलवे विभाग के उपस्थित कर्मचारियों को लगभग 800 बड़े गमछे का वितरण किया। जिसका उपयोग कोरोना बचाव के लिये भी किया जा सकता है। यूनियन के एस के माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान यूनियन के नरेन्द्र सिंह चाहर, राजेन्द्र मीणा, हेमराज मीणा, गणपत लाल हटवाल, हमीर सिंह सहित nwreu शाखा परिवार के अन्य पदाधिकारी गणों ने अलग अलग ग्रुप में सोशियल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए कर्मचारियों को गमछे वितरण किये गये।
Comments