कर्तव्य के साथ फर्ज निभाए, पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाये
कर्तव्य के साथ फर्ज भी निभाएं पुलिस जवानों का हौसला बढ़ायें
जयपुर 5 मई। लोक डाउन एवं कोरोना त्रासदी के दौरान अब तक मानव हितार्थ कार्य कर रही राजस्थान में सक्रिय श्री नारायण मानव सेवा समिति की ओर से जयपुर में कोरोना के खिलाफ इस जंग में राजस्थान पुलिस जवानों के जज्बें और जुनून को देख कर कर्तव्य के साथ फर्ज निभाते हुए समिति द्वारा जयपुर में विभिन्न जगहों पर सैकड़ों पुलिस कर्मियों को फल वितरित किये गये इस मौके पर समिति अध्यक्ष चन्द्रमोहन चहेता के साथ में सरिता चौधरी एवं कजोड मल भी मौजुद रहे।
Comments