केंद्र के समान पद नाम देकर नर्सेज को प्रोत्साहित करें सरकार- विनीता शेखावत
12 मई नर्सेज दिवस पर नर्सेज को केंद्र के समान पद नाम देकर प्रोत्साहित करें सरकार
12 मई नर्सेज दिवस पर राजस्थान के सभी नर्सेज को विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन के अवसर पर केंद्र के समान पदनाम का तोहफा मिलने की आस है
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता विनीता शेखावत ने बताया कि राज्य भर में सभी नर्सेज कोविड-19 महामारी में अपनी जान की परवाह करे बगैर एक योद्धा के रूप में फ्रंट लाइन में सेवाएं दे रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति स्वेदन सील सरकार का रवैया देख अब नर्सेज को लगता है कि उन्हें कई वर्षों से चली आ रही मांग केंद्र के समान पदनाम की गैर वित्तीय मांग से नर्सेज को सामूहिक प्रोत्साहन मिलने की आस है। राजस्थान के सभी नर्सेज संगठन अब इस गैर वित्तीय मांग को लेकर ड्यूटी करते हुए पत्र लिखकर ज्ञापन ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम वह सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को अवगत करा रहे हैं कि केंद्र में आर्मी में रेलवे में वह देश के कई राज्यों में नर्सेज को नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर नर्सिंग ट्यूटर को व्याख्याता एवं नर्सिंग अधीक्षक को प्रिंसिपल का दर्जा देकर नर्सेज संवर्ग के सभी कार्मिकों को मनोबल प्रदान करें।
केंद्र के समान पद नाम से राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आएगा और प्रोत्साहन राशि को वह अन्य जरूरतमंद कार्यों में काम ले ।पदनाम की मांग को लेकर राजस्थान के सभी जिलों से जनप्रतिनिधियों व विधायकों तथा कैबिनेट मिनिस्टर के माध्यम से वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी अनुशंसा कर रहे हैं। ( सभी फ़ाइल फोटोज )
Comments