लॉक डाउन में निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी-गहलोत

लॉक डाउन में निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी, तभी राजस्थान बनेगा ग्रीन जोन
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन से तीसरे फेज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘जोन के अनुसार लॉकडाउन बढ़ाया गया है, मैं राजस्थान में सभी रेड जोन को ग्रीन जोन में बदलने में आपका सहयोग चाहता हूँ। लोग धैर्यपूर्वक नियमों का पालन करते रहे हैं। हमें विस्तारित लॉकडाउन के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन करना जारी रखना है।’


सभी क्षेत्रों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। हमें कोरोना को हराने के लिए सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर रहना। हमेशा बाहर जाने और किसी भी तरह की भीड़ से बचना चाहिए। बाहर जाते हुए मास्क जरूर पहने।


राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। जरुरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी। लोग कहीं भी भूखे न रहें, सभी को भोजन मिले, राशन और आर्थिक गतिविधियां भी शुरू हों।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री