नर्सेज ने मुख्यमंत्री के ओ एस डी से की मुलाकात
नर्सेज ने मुख्यमंत्री के ओएसडी से की मुलाकात जयपुर 11 मई। केंद्र के समान पदनाम को लेकर फिर से मुख्यमंत्री के ओएसडी , चिकित्सा मंत्री और अतिरिक्त निदेशक मुकुल शर्मा से मुलाकात की। सभी जनप्रतिनिधियों व विधायकों केबिनेट मिनिस्टर्स की अनुशंसा सहित ज्ञापन दिया और उनसे निवेदन किया कि नर्सेज दिवस पर हमें पदनाम का तोहफा दिया जाए तो सभी ने हमें आश्वस्त किया कि आप की फाइल पर काम हो रहा है । एसीएस के हस्तक्षेप से आपके पत्रावली पर काम हो रहा है आपका पदनाम हम कोशिश कर रहे हैं की केंद्र के समान हो जाए। मुकुल शर्मा से निवेदन किया गया कि अगर हमारा पदनाम हूबहू केंद्र के समान करें तो ही करना है । अन्यथा नर्सेज में भारी विरोधाभास होगा । उन्होंने कहा की हम कोशिश कर रहे हैं आपकी पत्रावली पर काम हो रहा है। उन्होंने सभी नर्सेज को 12 मई नर्सेज दिवस पर बधाई दी है।
मुकुल शर्मा ने कहा की आप धैर्य रखें सब अच्छा ही होगा 2018 को लेकर भी बातचीत मुकुल शर्मा से हुई उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कोई सीनियर जूनियर का अंतर नहीं होगा सभी की जॉइनिंग एक डेट से मानेंगे अंतिम सूची आनी बाकी है । अभी तब तक सभी को जहां ड्यूटी है वही काम करना है हम किसी भी नर्सेज कर्मी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
Comments