निराश्रित को घर पहुचाने के लिए रेलयात्री संघ ने प्रशासन से लगाई गुहार

निराश्रित को  घर पहुचाने के लिए  रेलयात्री संघ ने प्रशासन से लगाई गुहार
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति)  पिछले कई वर्षों से फुलेरा रेलवे स्टेशन के बाहर रहने वाला व्यक्ति नाथू इन दिनों बीमारी के चलते उसको सांस लेने में तकलीफ भी हो रही है। लगता है प्रशासन भी इस आदमी की कोई मदद करने को तैयार नही। दैनिक रेल यात्री महासंघ (एकीकृत) अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति नाथू लगभग पिछले 8-9 वर्षों से रेलवे स्टेशन के बाहर हलवाई बाजार में दुकानों के बाहर बैठकर यहां पर रात को आराम करता है। कस्बे वासियों व अन्य लोगों द्वारा दी गई राशि से अपना जीवन यापन करता है। लॉक डाउन के चलते होटल बंद होने कारण इस व्यक्ति का सुबह शाम का खाना व चाय पानी व्यवस्था संस्था के द्वारा की जा रही है। चार दिन पहले नाथू की तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में चेकअप कराया गया। उसके बाद डॉक्टर ने कहा था कि जयपुर एडमिट कराना पड़ेगा तथा इंजेक्शन व दवाई दी गई थी। डॉक्टर ने कहा की जयपुर भेजने के लिए कोई व्यक्ति साथ में होना चाहिए। वासदेव ने बताया कि इस व्यक्ति का भाई रेनवाल में रहता है। भाई से मोबाइल फोन से बात भी की गई। लॉक डाउन होने के कारण इस व्यक्ति का भाई रेनवाल से फुलेरा लेने के लिए नहीं आ सकता है। इस बारे में अशोक वासदेव ने इस संबंध में फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित नगर पालिका चेयरमैन रतन राजोरा को भी अवगत करा चुके है। वहीं बताया कि उपखण्ड अधिकारी को भी मैसेज के द्वारा अवगत करा चुके है। जिससे कि किसी भी तरह उक्त व्यक्ति को रेनवाल सरकारी वाहन द्वारा पहुंचाने की इजाजत मिल सके।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा