पाली जिले में कोरोना के कुल 59 मामले

पाली जिले में कोरोना के कुल 59 मामले, 57 एक्टिव पॉजिटिव, आज 4 नए मरीज पॉजिटिव*
*132 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष*
पाली।(महावीर दाधीच )जिले में शनिवार तक कुल 59 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है जिसमें से वर्तमान में 57 केस एक्टिव है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि शहर के 52 वार्डो में कफ्र्यु लगा दिया गया है। जिससे शहर की 80 प्रतिशत आबादी कफ्र्यु क्षेत्र में आ गई है। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में दूध, दवाईयां, किराणा, फल व सब्जी की आपूर्ति के लिए व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि दवाईयों की सप्लाई के लिए दवाई दुकानदार की सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है सूचीबद्ध विक्रेता लोगों के घर घर दवाईयां पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने बताया कि किराणा सामान के लिए भी विक्रेताओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके साथ ही वाहनों के माध्यम से भी कफ्र्युग्रस्त क्षेत्रों में सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था होगी। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में सेक्टर इंचार्ज की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसकी सूची सभी को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में कुछ स्थानों पर पालना नहीं होने की सूचना पर पुलिस का अधिकारी भी अब मोहल्लेवार लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एक गंभीर मुद्दा है इसको कन्ट्रोल करना अनिवार्य है अगर इसमें कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि देसूरी उपखण्ड में एक ट्रेवल हिस्ट्री का मरीज चिन्हित हुआ है। उसके नजदीकी लोगों के भी सैम्पल लिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पाली मेडिकल काॅलेज में सैम्पलों की जांच होने से आज पाली में 133 सैम्पल लिए गए है। कन्टेनमेंट जोन में भी घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया जाएगा। संदिग्ध पाए जाने पर मरीज का सैम्पल लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज तक जिले में 1180 सैम्पल लिए गए है जिनमें से 985 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 59 सैम्पल पाॅजिटिव आए है तथा 132 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे