पशुपालन विभाग ने लिए सैम्पल

 *पशुपालन विभाग ने लिए सैम्पल*
फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : कस्बे की नरैना सङक के निकट स्थित नरियासल झील में शनिवार को आठ मृत रफ़ प्रजाति के एंव एक फ्लेमिंगो पक्षी घायल अवस्था में पाया गया था। इसी को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारीयों ने सोमवार को कस्बे के निकट स्थित ग्राम काचरोदा नर्सरी व नरियासल झील का दौरा किया। WCO (वाइल्ड लाइफ क्रिएचर ऑर्गेनाइजेशन) के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन (पिंटी) ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों की सतर्कता से नरियासल झील से मृत पक्षी को खोजकर तुरंत दफनाया और जलाया जा रहा है तथा बिमार पक्षियों के खून, मल व पानी के जाँच सैम्पल लिए गये। वहीं वन विभाग के डी.एफ.ओ. नरेश शर्मा व रेंजर आर एस जाखड़ ने जो मृत पक्षी जांच के लिए भेजे थे उनकी रिपोर्ट आ गई, पशु पालन विभाग के डाॅ. संदीप अग्रवाल व सीमा रानी गोयल ने बताया कि पक्षियों कि मौत डिहाइड्रेशन होना बताया है,बोतुलिज़्म की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं सैन पिंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह गश्त के दौरान एक भी मृत पक्षी नही मिला है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे