पुलिस के जवानों, युवाओं व महिलाओं ने किया रक्तदान,252 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
पुलिस के जवानों, युवाओं व महिलाओं ने किया रक्तदान, 252 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी की पहल पर आयोजित हुआ शिविर
जयपुर 17 मई। चौमू के ग्राम खेजरोली स्थित आरबीएन स्कूल प्रांगण परिसर में रविवार को गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज की पहल एवं सोशल मीडिया की अपील पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस के जवानों एवं युवाओं को रक्तदान करने से नई ऊर्जा प्राप्त होती है इन दिनों गोविंदगढ़ पुलिस कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कर रही है। जो सराहनीय है । शिविर में कांग्रेसी नेता मनीष यादव ने कहा गोविंदगढ़ पुलिसथाना प्रभारी सोशल मीडिया की अपील पर हुए रक्तदान शिविर जैसे कार्य बहुत ही सराहनीय है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है कार्यक्रम में वंदे मातरम सेवा समिति खेजरोली एवं आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ सीकर का भी योगदान रहा । शिविर में बराला ब्लड बैंक चोमू एवं फ्रीडम ब्लड बैंक जयपुर टीम के सहयोग से रक्त का संग्रहण किया गया शिविर में गोविंदगढ़ पुलिस थाने के जवान एवं महिलाएं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में 252 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ शिविर में गोविंदगढ़ पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने कहा की पुलिसथाना प्रभारी गोविंदगढ़ की सोशल मीडिया की अपील से प्रेरित होकर युवाओं और पुलिस के जवानों ने रक्तदान किया । कार्यक्रम में गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज जिला पार्षद महेंद्र चौधरी खेजरोली सरपंच मदन यादव खेजरोली पुलिस चौकी प्रभारी नेमीचंद शर्मा खेजरोली उपसरपंच मुकेश सैनी हरफूल बाजिया सुरेश योगी सुरेंद्र मीणा पूर्व सरपंच गोविंदगढ़ गोपाल डेनवाल खेजरोली पुलिसचौकी हेड कांस्टेबल मोहन यादव सुभाष पूनिया कमल सैनी मुकेश कुमार सैनी राजेंद्र सिंह शेखावत राजेश शर्मा भवानीशंकर छिपा शंकर गोपीका शंकर शर्मा भगवानसहाय यादव संदीप मीणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Comments