रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित

  रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित
  फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : कस्बे की ढाणी नागान स्थित कुमावत धर्मशाला परिसर में सेवा भारती समिति के तत्वावधान में 51 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुकुल ब्लड बैंक के डॉक्टर सुशांत कुमावत एवं उनकी टीम के सानिध्य में जांच कर सोशियल डिसटेंस का विशेष ध्यान रखते हुए सेनेटाएजेशन का प्रयोग करते हुए किया गया। सेवा के इस शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ महेश शर्मा व भंवरलाल शर्मा के द्वारा माँ भारती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।
जहां शिविर में लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया तथा लक्ष्य से दो यूनिट, अर्थात् कुल 53 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। आर एस एस के धनराज शर्मा व पवन कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय कोरोना आपदा संकट के समय यह दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व भी सेवा भारती समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर में 402 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। वहीं बताया कि साथ ही छः अन्य जगहों पर भी रक्तदान शिविर करवाने का लक्ष्य लेकर बढ़ रहे है। इस अवसर पर संघ के जिला संघ चालक दिनेश चंद, सेवा भारती समिति मंत्री बाबूलाल, जिला प्रचार प्रमुख मनीष सुठवाल, खण्ड कार्यवाह महेश शर्मा, अर्पित शर्मा, श्याम शरण, मनोज कुमावत, प्रेम प्रकाश कुमावत, धनराज शर्मा, अमन अग्रवाल, नीरज चौधरी, दीनदयाल कुमावत, नरेश शर्मा, गोगेन्द्र शर्मा,जीतेंद्र कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा