रोजगार अभियान के तहत किया गया सम्मानित
रोजगार अभियान के तहत किया गया सम्मानित जयपुर। कौशल शिक्षा केंद्र समिति रोजगार अभियान का हिस्सा बनी जयपुर की जया शर्मा, पंकज शर्मा ,संजय सोनी ,शैलेंद्र सोनी एवं आसिफ दाऊदी ।इनको रोजगार अभियान के तहत सेवाएं देने के लिए कौशल शिक्षा केंद्र समिति द्वारा सम्मानित किया गया । समिति की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि लोगों के निरंतर दिए जाने वाले हौसले के कारण ही यह संभव हो पाया है अतः बधाई के पात्र ये लोग है। समिति के ही जय वीर सिंह चौहान ने कहा कि कौशल शिक्षा केंद्र समिति की नींव रखते समय ये देखा गया था कि इस समिति द्वारा किए गए कार्य आमजन के हित में हो और लोग आत्म सम्मान के साथ अपने पैरों पर खड़े हो सके।
Comments