सबकी सेवा से उमेन्द्र दाधीच ने पत्रकारों का सिर गर्व से ऊंचा किया
सबकी सेवा से उमेन्द्र दाधीच ने पत्रकारों का सिर गर्व से ऊंचा किया जयपुर । राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार उमेन्द्र दाधीच ने कोरोना की महामारी के दौरान जिसप्रकार से पीड़ितों की मदद का कार्य शुरू किया उससे राजस्थान के पत्रकारों का सीना गर्व से फूल गया उमेन्द्र दाधीच ने लॉकडाउन शुरू होते ही सबसे पहले गायो, बंदरो और कुत्तो की सेवा का बीड़ा उठाया । लॉकडाउन के कारण जयपुर की सड़को पर हजारो गाय, सांड, कुत्ते और आसपास के क्षेत्र में बसने वाले बंदरो के सामने पेट भरने का संकट खड़ा होगया ऐसी स्थति में दाधीच ने गायो के लिए चारे, बंदरो के लिए फल, सब्जी, चने और कुत्तो के लिए दूध ब्रेड की व्यवस्था का जिम्मा लिया चले थे अकेले कारवा बढ़ता गया की भावना के साथ अनेक लोग दाधीच के इस अभियान में शामिल होगए और देखते ही देखते यह अभियान राज्य स्तर पर शुरू होगया। कुछ लोगो ने तो इस पुनीत कार्य को अन्य राज्यों में भी शुरू करदिया और रोजाना कबूतरों, मोर व अन्य पक्षियों के लिए दाने पानी का प्रबँध भी शुरू हो गया और इस अभियान में अलग अलग क्षेत्र से युवा, समाजसेवी सक्रीय होगए। कुछ दिनों बाद ही नरसेवा नारायण सेवा के भाव के साथ ही जरुरत मंद परिवारों को राशन, दवा और सेनेट्राइज, मास्क वितरण का काम भी शुरू होगया जरूरत मंद मीडया कर्मियों सहित 800परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराकर उमेन्द्र दाधीच ने एक श्रेष्ठ पत्रकार के साथ सर्वश्रेष्ठ समाज सेवक होने का भी परिचय दिया ! उनके इस पुनीत कार्य में महर्षि दधीचि रोटी बैंक व श्री दाधीच प्रभा जन सेवा समिति सहित वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर तवर, डा. सुरेंद्र शर्मा, समाजसेवी कन्हेया लाल तवर, विनोद दाधीच का भी सराहनीय सहयोग रहा इस पूरे अभियान की खास बात यह रही जिस परिवार को सहयोग किया गया उनके आत्म सम्मान का भी पुरा ध्यान रखा गया यह कार्य अभी अनवरत जारी है। देने वाले श्री नाथ जी और पाने वाले श्री नाथ जी के सन्देश के साथ सक्षम साधनो से शुरू हुआ यह जन सेवा का कार्य अनेक लोगो को प्रेरणा प्रदान कर गया
Comments