समर्पण संस्था ने 30 चरणों में जरूरतमंदों को बांटा राशन

समर्पण संस्था ने 30 चरणों में जरूरतमंदो को बॉंटा राशन
    जयपुर 12 मई । गत दस वर्षों से जरूरतमंदो के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस कोविड- 19 की वजह से किये गये लॉकडाउन के दौरान लोकोपकार अभियान चलाकर कुल 30 चरणों में 750 जरूरतमंद परिवारो को चिन्हित कर राशन के किट वितरित किये।
   राशन किट वितरण प्रताप नगर सांगानेर के सभी सेक्टरों के साथ सन्नी नगर, सावित्री विहार , शिक्षा सागर कॉलोनी, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र , शान्ति विहार, बम्बाला, वाटिका रोड़, गोविन्दपुरा, खोखावास, श्री कल्याण नगर करतारपुरा, बाल नगर , बदरवास आदि कॉलोनियों में किया गया ।
   संस्था द्वारा राशन किट में 5 किलो आटा ,1 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा लीटर तेल , 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 50 ग्राम हल्दी आदि पैक किये गये।


लॉकडाउन के शुरूआत मे बाँटे भोजन के पैकिट .....,
   लॉकडाउन की शुरूआत में संस्था द्वारा संरक्षक रूप नारायण यादव ,  राजेश कुमार बैरवा  व श्रीमती सुमित्रा पाल के सहयोग से 321 भोजन के पैकेट भी संस्था द्वारा जरूरतमंदो को बाँटे गये ।
राशन किट वितरण के साथ सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का दिया संदेश.....और कोरोना वॉरियर्स का किया अभिनन्दन ।
    संस्था द्वारा राशन किट वितरण सामाजिक दूरी नियम का पालन करते हुए किया गया । इसके साथ ही मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाकर रहने की जानकारी भी नियमित रूप से दी गई । जरूरतमंदो की मदद के साथ साथ संस्था ने अपने कार्यालय पर सफाई कर्मचारी व समाचार पत्र वितरक का शॉल पहनाकर अभिनन्दन भी किया ।
दूर फँसे प्रवासी कामगार दिहाडी मज़दूरों को पेटीएम से भुगतान कर दिलाया राशन .....
   संस्था द्वारा देश मे दूर फँसे प्रवासी जरूरतमंद कामगारों को पेटीएम से भुगतान करके राशन दिलाया गया । इसके तहत दमन में फँसे ऑटो चालक सहित अलग अलग जगहों पर 15 परिवारो की मदद की गई ।
संस्था के ‘लोकोपकार ‘ अभियान में 75 दानदाताओ ने किया सहयोग....
    लॉकडाउन मे कोई भूखा नही रहे इसे ध्यान मे रखते हुए संस्था द्वारा ‘लोकोपकार’ अभियान चलाया गया जिसमें कुल 75 दानदाताओं ने सहयोग राशि भेंट की । सबसे अधिक सहयोग राशि एकता नवनिर्माण ट्रस्ट की ओर से ₹ 25000 प्राप्त हुए। 
अन्य समाजसेवियो को भी वितरण के लिए राशन किट उपलब्ध करवाये.....
   बदरवास के सामाजसेवी अर्जुन राम उज्जैनिया व कलाकार कॉलोनी की समाजसेविका लक्ष्मी सपेरा को जरूरतमंदो में बाँटने के लिए संस्था ने राशन किट उपलब्ध करवाये ।
राशन किट वितरण में निम्न सदस्यों का रहा सहयोग ....
   राशन किट वितरण में समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ  संस्था के कोषाध्यक्ष  राम अवतार नागरवाल , प्रवक्ता  राम लाल ‘रोशन’, संयुक्त सचिव  बी. एल. मेहरडा , एजुकेशनल एम्बेसेडर  राज कुमार भारद्वाज व डॉ. सोनू छाबड़ा , संरक्षक  राजेश कुमार बैरवा , संरक्षक श्रीमती सुमित्रा पाल आदि ने अपनी सेवाये दी ।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार ..,
   संकट की घड़ी मे समाज व देश के प्रति संवेदनशील होना ही एक अच्छे इंसान व नागरिक की पहचान है ।हमारा जीवन भी अर्थपूर्ण तभी बनता है जब हम जरूरतमंद व पीड़ित व्यक्ति की समर्पित होकर सेवा करते है ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा