थैंक्यू कोरोना वारियर्स प्रपत्र पाकर बढ़ा हौसला

 



थैंकयू कोरोना वॉरियर्स  प्रपत्र पाकर बढ़ा होसला 



कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना समाज को सुरक्षित रखने के लिए दिन रात कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए जयपुर में एक मुहिम ‘थैंक यू कोरोना वारियर्स’ की शुरुआत आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन पूरे राजस्थान में मुहिम चलाकर कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान कर रही है।                                          जहां रविवार को संस्था द्वारा जमवारामगढ़ डिप्टी कार्यालय में जाकर संस्था के राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सिद्धेश्वरी गुरु मां समाज सेविका सुशीला शर्मा द्वारा डिप्टी सहित सभी पुलिसकर्मियों को माला, साफा पहनाकर प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया, जानकारी के अनुसार प्रदेश सचिव शोभा राजावत ने बताया कि, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, पुलिस, सफाई कर्मी, जरुरत सामग्री पहुंचाने वाले समाजसेवी, इत्यादि को पूरे राजस्थान में सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। दूसरी ओर गुरु माँ ने कहा कि, पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। लंबे लॉकडाउन के दौरान इस बीमारी से जंग जारी है।                                      कोविड -19 संक्रमण को रोकने के लिए हमारे योद्धा डाक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी जुटे हैं। उनका योगदान सराहनीय है। ऐसे योद्धाओं को कोविड वॉरियर्स, जो योगदान कर रहे हैं, वह आने वाले दिनों में इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरणा देगा। इस मौके पर संस्था के, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, सुनी लाल ईश्वरवाल, समाज सेवी कविता दबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा