योद्धाओं को मिल रहा प्रोत्साहन

 योद्धाओं को मिल रहा प्रोत्साहन
जयपुर1मई। श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा संपूर्ण भारत में ऐसे व्यक्ति जो इंडिया लोक डाउन  के दौरान समाज के लिए एक मिसाल बन रहे हैं, किसी भी तरह से जरूरतमंदों को राहत देने एवं देश के लिए किसी भी प्रकार का योगदान कर रहे हैं. उन्हें समिति द्वारा प्रशंसा पत्र भेजे जा रहे हैं. समिति के संस्थापक चंद्रमोहन चहेता ने लोक डाउन लगने से अब तक हुई मदद और सेवा कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि समिति द्वारा अब तक कुल 845 जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट वितरण, 1850 फेस मास्क एवं 715 लोगों को प्रशंसा पत्र भेजे जा चुके है. लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहे, इसे ध्यान में रखते हुए समिति ने नर नारायण-सेवा अभियान चलाया है, जिसमें नियमित रूप से जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए जा रहे हैं. प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए समिति ने व्हाट्सएप नंबर 8003006667 भी जारी किया हुआ है.


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री