यूजीसी ने लिया देश के करोड़ों स्टूडेंट्स को राहत देने वाला फैसला अब एक साथ कर सकते हैं दो डिग्री कोर्स

यूजीसी ने लिया देश के करोड़ों स्टूडेंट्स को राहत देने वाला फैसला अब एक साथ कर सकते हैं दो डिग्री कोर्स                  जयपुर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने देश के करोड़ों स्टूडेंट्स को राहत देने वाला फैसला लिया है यूजीसी ने हाल ही में हुई एक बैठक में एक साथ दो डिग्री कोर्स करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है । आयोग के फैसले के बाद अब स्टूडेंट्स एक ही समय पर 2 डिग्री पूरी कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। जिनके अनुसार स्टूडेंट्स एक ही समय पर अलग-अलग स्ट्रीम्स के दो अलग अलग डिग्री कोर्स कर सकते हैं, दोनों डिग्रियां पूरी तरह मान्य होंगी।   सुविधा सिर्फ़ कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए:                                                                यूजीसी सचिव के अनुसार यह सुविधा सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए होगी यदि कोई स्टूडेंट 2 डिग्री कोर्स की पढ़ाई एक साथ करने की सोच रहा है तो वह उनमें से एक ही डिग्री रेगुलर फॉर्मेट पर कर सकता है दूसरी डिग्री ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग मोड पर करनी होगी इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश व नियमों की जानकारी जल्द आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी कर दी जाएगी। फिर से साल इस मुद्दे पर यूजीसी उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन की अध्यक्षता वाली समिति ने अपने सुझाव दिए थे इससे पहले भी एक समिति बनाई गई थी लेकिन तब इस योजना को मंजूरी नहीं मिली थी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा