यूट्यूब सिंगर कॉन्टेस्ट के परिणाम घोषित
*यूट्यूब सिंगर कॉन्टेस्ट के परिणाम घोषित*
जयपुुुर 2 मई। लाक डाउन पीरियड में जयपुर कल्चरल सोसाइटी के द्वारा यूट्यूब सिंगर कांटेस्ट का आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत प्रतिभागियों से प्रविष्टियां ऑनलाइन आमंत्रित की गई जिन्हें संस्था द्वारा जयपुर कल्चरल सोसायटी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया । जिसमें सर्वाधिक लाइक, व्यूज़ और कमेन्ट के आधार पर तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के लिए विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें *शंकर गर्ग ने* तीनों कैटेगरी में 1368 लाइक , 3719 व्यूज़,894 कॉमेंट्स प्राप्त कर अपनी प्रथम स्थान के लिए *हेडट्रिक बनाई* , *दूसरे स्थान* पर चंद्रकांत कासलीवाल ने 754 लाइक और 2590 व्यूज़ में द्वतिय तथा कॉमेंट्स में 405 वोट प्राप्त कर *तृतीय स्थान* प्राप्त किया। अटल शर्मा ने 2191 व्यूज़ के साथ तृतीय प्राइज जीता वही आशीष शर्मा ने *423 लाइक* प्राप्त कर तृतीय स्थान के लिए अपनी जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में अपनी गायिकी से प्रभावित करने के लिए 7 अन्य प्रतिभागियों को भी अवॉर्ड ऑफ ऐप्रिशियेशन से पुरस्कृत किया जाएगा। इनके नाम रश्मि भरतवाल , डॉक्टर आर एस रिनवा, मोहित, नरेन्द्र रतनू, भानु सारस्वत, कोपल माथुर, अभिजीत जोशी हैं। संस्था अध्यक्ष डॉ. आनंद गंगवार ने बताया यह सभी पुरस्कार संस्था के आगामी कार्यक्रम में जब लॉक डाउन समाप्त हो जाएगा और ऑडिटोरियम्स में कार्यक्रम किए जा सकेंगे तब सभी प्रतिभागियों को बुलाकर उन्हें सम्मान पूर्वक प्रदान किए जाएंगे, संस्था द्वारा यह प्रतियोगिता पूर्णतया निशुल्क रखी गई थी। नरेन्द्र रत्नू ने 314 कॉमेंट्स के साथ इस कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Comments