यूट्यूब स्टार अवार्ड विजेता घोषित
यूट्यूब स्टार अवार्ड विजेता घोषित जयपुर। नृत्यांशी कला सोसाइटी की कोविड 19 लॉक डाउन में कला संस्कृति बचाओ अभियान की अनूठी पहल नृत्यांशी कला जगत यूट्यूब स्टार अवार्ड सीजन प्रथम चरण के लिए शास्त्रीय संगीत, नृत्य ,गायन, वादन कैटेगरी में नामांकन कर सबसे ज्यादा देखी व पसंद की जाने वाली वीडियो को सम्मान देने की मुहिम में सबसे ज्यादा व्यू प्रथम स्थान मनीष कुमार चौहान नगाड़ा वादक, देवली कला नागौर से दूसरा स्थान सुरेंद्र रणसी गायक तथा हिया जांगिड़ कत्थक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
नृत्यांशी कला सोसायटी की अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव व कला जगत चैनल अधिकारी अरबाज खान ने बताया कि आज हम युवा और उभरते हुए कलाकारों के माध्यम से शास्त्रीय संगीत नृत्य गायन वादन की प्रस्तुति करवाने का हमारी संस्था कला जगत का प्रमुख उद्देश्य यही है कि इन कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मंच और मार्गदर्शन मिल सके।
इस अवसर पर ब्रज किशोर श्रीवास्तव, आनंद पारीक, चित्रांशु श्रीवास्तव ने सभी को बधाई दी व सभी दर्शकों को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
Comments