आपातकाल के बारे में युवाओं को दी जानकारी   

आपातकाल के बारे में युवाओं को दी जानकारी          विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में भाजपा नेता पवन शर्मा ने गुरुवार को जनसंपर्क कर युवाओं से मुलाकात की । इस दौरान 1975 में लगे आपातकाल के बारे में युवाओं को जानकारी देंते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने कुर्सी बचाने के चक्कर में इस दिन लोकतंत्र की हत्या की थी। जिसके 25 जून को 45 वर्ष पूरे हो गए हैं ।इस दौरान लोगों को जेल में डाला गया अनेक प्रकार की यातनाएं दी गई जिसके कारण अनेक लोगों की  मौत भी हो गई थी। कांग्रेस हमेशा सत्ता का दुरुपयोग कर सिर्फ और सिर्फ शासन पर बने रहना चाहती थी । परंतु आज देश भर में लोगों में जनजागृति आ गई है । लोगों को कांग्रेसी नेताओं का वास्तविक रूप मालूम हो चुका है। इसलिए अब देश की जनता भाजपा के साथ है । इसी कारण नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के पत्रक भी वितरित किए गए।                       पवन शर्मा ने जवानपुरा खातो लाई केसरपुरा धोली कोठी बिलवाड़ी जोगीपुरा बागावास चौरासी सहित अनेक गांवो में युवाओं से मुलाकात के दौरान आपातकाल की 45 वीं बरसी के बारे में लोगों को बताया।  इस दौरान दाताराम गुर्जर जतिन चौहान नीरज कुमार सेन वीरेंद्र सिंह मनोज कुमार मीणा ओम प्रकाश मीणा लोकेश शर्मा दीपक शर्मा राम सिंह जितेंद्र पलसानिया महावीर सिंह अजय सिंह संग्राम सिंह जयराम सिंह विक्रम सिंह श्याम सिंह पुरुषोत्तम ने मोरिया शंकर लाल वर्मा सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे