"छिछोरे" सुशांत सिंह राजपूत का यूं चले जाना......
"छिछोरे" सुशांत सिंह राजपूत का यूं चले जाना.... मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी । उनके नौकर ने उनके शव को पंखे से लटकते हुए देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी ।सूत्रों का कहना है कि सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में बताए जाते थे और दवाइयां ले रहे थे जिस समय सुशांत ने आत्महत्या की , उनके दोस्त घर में उनके साथ थे ! जिनसे पूछताछ हो सकती है ! तीन डाक्टरों की टीम उनका पोस्टमार्टम करेगी। सुशांत पिछले साल दंगल फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे में लीड एक्टर थे यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी। घर के नौकर ने पुलिस को बताया है कि कल भी वे बेहद परेशान थे नौकर ने बताया कि जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने दूसरी चाबी से मेन गेट खोल कर अंदर प्रवेश किया। अंदर उनका शव एक बंद कमरे में पंखे से लटका हुआ था अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चहेते और बेहतरीन कलाकारों में से एक थे । सुशांत ने अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई । अभिनेता होने के साथ ही वह एक लाजवाब डांसर भी थे ।34 वर्ष के सुशांत का जन्म बिहार के पटना में हुआ था उनके पिता का नाम केके सिंह है जो कि एक सरकारी अफसर चुके हैं और उनकी माता का नाम किसी को भी नहीं पता है। 2002 में उनकी मृत्यु हो गई थी सुशांत की चार बहने हैं इसमें से उनकी बड़ी बहन नीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं सुशांत के स्कूल की पढ़ाई पटना के सेंट केरेंस हाई स्कूल से हुई है इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की लेकिन बीच में ही छोड़कर अदाकारी की तरफ बढ़ गए सुशांत का विवरण: असली नाम सुशांत सिंह राजपूत व्यवसाय : अभिनेता एंटरटेनर फिलथ्रोपिस्ट, जन्मदिन : 21 जनवरी 1986 जन्म स्थान पटना बिहार राशि नाम :कुंभ राष्ट्रीयता :भारतीय, पहली फिल्म : काई पो चे ,धर्म हिंदू: जाति क्षत्रिय घर दिल्ली पता मुंबई महाराष्ट्र स्कूल सैंट करेंस हाई स्कूल पटना और कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल कॉलेज दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग लंबाई 6 फुट 1 इंच छाती 40 " कमर 32" बालों का रंग काला आंखों का रंग गहरा भूरा ,शौक: क्रिकेट खेलना डांस करना सुशांत की पसंद नापसंद की बात करें तो खाने में उन्हें राजमा चावल, आलू के पराठे, पूरन पोली, लस्सी और पास्ता बेहद पसंद थे। वह डांस करना और वीडियो गेम खेलना भी पसंद करते थे ईशा शेरवानी उनकी पसंदीदा अदाकारा रही है । और वह निर्देशक संजय लीला भंसाली के बहुत बड़े फैन थे उन्हें क्रिकेट का भी अच्छा खासा शौक था। प्रशांत के फिल्मी सफर पर नजर डालें तो उनका सफर बेहद संघर्ष भरा रहा । अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान डांस में उनकी दिलचस्पी बढ़ गई । इसके बाद उन्होंने डांस सीखने का फैसला किया जिसमें उनका परिवार उनके खिलाफ था फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और श्यामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा बन गए श्यामक उनकी कला और लगन से बेहद प्रभावित हुए और उन्हें 2006 के कॉमनवेल्थ खेलों में डांस करने का मौका दिया। मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफॉर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर एशलेलोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद वह थिएटर का भी हिस्सा रहे और शायद यही कारण है कि वह एक सफल अभिनेता बनकर सामने आए। उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अल अमीन से मार्शल आर्ट भी सीखा था । सुशांत सिंह राजपूत (21 जनवरी 1986 -14 जून 2020 ) के भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता डांसर थे। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की। उनका पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा किस देश में है मेरा 2008 था। इसके बाद ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता (2009 - 11) किया। इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिला था ।इन्होंने कई बड़े डांस शो भी किए जैसे जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखलाजा 4 जैसे बड़े डांसिंग शो आदि इतना ही नहीं झलक दिखलाजा 4 मै इनकी परफॉर्मेंस को मद्देनजर रखते हुए इनको मोस्ट कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस का टाइटल भी प्रदान किया गया था। इनका कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड ना होने के कारण उनके साथ कोई भी अभिनेत्री काम करना पसंद नहीं करती थी परंतु उनके इन्हीं स्टार्टअप के वजह से शुद्ध देसी रोमांस जैसी बड़ी फिल्में में भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के अंदर अपनी पहचान बनाने का मौका मिला । इस फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इनके साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद इन्होंने कई बड़ी फिल्में की जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की गई थी। 2016 में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर आई उनकी फिल्म में सुशांत राजपूत को धोनी का किरदार निभाने का मौका मिला था और इस फिल्म ने भारतीय पर्दे पर बड़ी सफलता हासिल की । हालांकि उन्होंने 2013 में फिल्म काई पो छे से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था परंतु कुछ खास पसंद नहीं किया गया था । उन्हें कई पो चे फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकन मिला। फिर उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी शुद्ध देसी रोमांस 2013 में अभिनय किया और एक्शन फिगर डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में टाइटलर जासूस के रूप में (2015) में काम किया उनकी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म पीके 2014 में सहायक भूमिका के साथ आई इसके बाद स्पोर्ट्स बायोपिक एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी (2016) थीं। बाद के अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए पहला नामांकन मिला । (2019) में सुशांत सिंह राजपूत व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों केदारनाथ (2018) छिछोरे में शानदार अभिनय किया था सुशांत सिंह राजपूत को मिले पुरस्कारों में (2014 )में कई पो चे के लिए बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड से सम्मानित किया गया और इसी वर्ष इनको इसी फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था (2017 )में एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के लिए उनको बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया था सुशांत सिंह राजपूत को एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का किरदार करने के लिए पुरस्कृत किया गया था। ज्ञात हो कि गत 9 जून को इनकी पूर्व मेंनेजर दीशा सालियान ने भी मुुंबई स्तिथ एक बिल्डिंग के चौदहवे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
Comments