रेत के समंदर में राहत की बूंदों ने दिया सुकून   

 रेत के समंदर में राहत की बूंदों ने दिया सुकून             बाड़मेर, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता की जमीनी हकीकत जानने सरहदी रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में प्रदेश के राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा उस दिन पूर्व ट्यूबेल की खुदाई शुरू की गई थी । अब इस ट्यूबेल से मीठा पानी निकला जिससे वे स्थानीय विधायक हरीश चौधरी का शुक्रिया कहने से नहीं रुके। वही इन मोहल्ले वासियों ने जिंदगी में नहीं सोचा था कि इस रेत के टीले पर पेयजल की आपूर्ति होगी उन्होंने चौधरी का आभार व्यक्त किया है।                                                      उल्लेखनीय है कि बीते दिनों राजस्व मंत्री खुद औकातिया बेरा में स्थित मेघवालों की ढाणी पहुंचकर इस ट्यूबवेल की खुदाई का कार्य शुरू करवाया खुदाई के दूसरे दिन ही यहां मीठा पानी निकलने की खबर ग्रामीण जनों ने मंत्री को फोन पर दी । गौरतलब है कि औकातिया बेरा पूरे गांव में अभी तक खारा पानी ही निकला था ,लेकिन इस ट्यूबवेल से मीठा पानी निकलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई ।                                                                 वही इन मेघवालों की बस्ती से बड़े रेतीले टीले के बीच ढानियों के होने से पानी पहुंचाना बड़ी चुनौती भरा काम था। जिससे ग्रामीणों की अरसे से चली आ रही पानी की समस्या को दूर कर ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने में आशातीत सफलता हासिल की है। राजस्व मंत्री की मौजूदगी उनके कठिन प्रयासों से पूरी सरकारी मशीनरी ने अपना एक दिन पेयजल के नाम पर समर्पित करते हुए लू के थपेड़ों के बीच इस रेतीले टीले पर निवास कर रहे मेघवालों की बस्ती के 40 ढाणियों तक पहुंच कर पेयजल की वर्तमान स्थिति को देखा तथा तुरंत मशीन को बुलाकर ट्यूब वेल की खुदाई का कार्य शुरू करवाया औकातिया बेरा के इन मेघवालों की ढाणी के ग्रामीणों की इस गंभीर पेयजल संकट का समाधान किया जिससे जाकर ग्रामीणों को राहत का अहसास हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे