बास घंटेल विद्यालय में किया वृक्षारोपण
बास घंटेल विद्यालय में किया वृक्षारोपण. चूरू। जिला पर्यावरण सूधार समिति के द्वारा पिछले कुछ दिनो से पर्यावरण हित में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत घन्टेल(बास) स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,बास घन्टेल(चूरू) में 11 पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के पश्चात चाईल्ड लाईन जिला समन्वयक कपिल भाटी ने शपथ दिलाई व विद्यालय के स्टाॅफ ने शपथ ली कि लगाये गए पौधो की देख रेख हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवर सिंह निर्वाण व अन्य अध्यापकगण मो.आबिद मन्सूर,अन्जना दईया,माधवी शर्मा,आचेष्वरी शर्मा,विनोद कुमारी कारेले व संस्था निदेशक किशन वर्मा, चाईल्ड लाईन टीम सदस्य समीर पठान, ललित शर्मा, गुड्डी देवी, भंवरी देवी आदि उपस्थित थे।
Comments