भव्या राठौड़ ने किया स्कूल का नाम रोशन
भव्या राठौड़ ने किया स्कूल का नाम रोशन जयपुर l भव्या राठौड़ ने मा.शि.बो.राजस्थान की दसवीं की परीक्षा में 79.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं | वह पैरामाउंट पब्लिक स्कूल गोविंदपुरा,कालवाड़ रोड की छात्रा है | एनसीसी की छात्रा भव्या ने बताया की पढाई के साथ-साथ समय निकाल के मनोरंजन के लिए उसे टीवी के कुछ चुनिंदा धारावाहिक देखना भी पसंद है | फाइन आर्ट्स में उसकी बेहद रूचि है | प्रशासनिक सेवाओं में जाने की इच्छा रखती है |
वह अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय की प्रिंसिपल, शिक्षकगण, माता-पिता एवं विशेषतौर पर अपनी ट्यूटर पूजा दीदी को देना चाहती है जिनके सही मार्गदर्शन से उसे यह सफलता हासिल हुई है |
Comments