बिजली बिल को लेकर  सरकार पर साधा निशाना, जनता राहत की उम्मीद नहीं करें-सांसद दिया कुमारी

 


 


बिजली बिल को लेकर  सरकार पर साधा निशाना, जनता राहत की उम्मीद नहीं करें-सांसद दिया कुमारी


*जयपुर, 21 जुलाई*। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट के द्वंद्व युद्ध में प्रदेश की जनता पिसा गई है। मुख्यमंत्री ने अपना गुस्सा पायलट के साथ साथ जनता पर भी उतारा है। 


बिजली बिलों की राशि में भारी इज़ाफा किये जाने पर सांसद दीयाकुमारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अभी किसी भी तरह की राहत की उम्मीद नहीं करें क्योंकि गहलोत सरकार स्वयं अभी बेबस और लाचार है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल में करंट का झटका देने वाली सरकार यह भी समझ ले कि यही झटका देर सवेर लौट कर वापस उन्ही के पास आना है। 


सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर सहायता करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार ने लॉकडाउन में अगर एक रुपये की सहायता जनता तक पहुंचाई है तो बिजली बिलों से माध्यम से दस रुपये की राशि वसूल कर रही है, जो अनैतिक और निराशाजनक है। 


बिजली बिलों की माफी तो दूर की बात, सरकार ने स्थायी शुल्क भी माफ नहीं किया। लॉकडाउन में बिजली बिल तय समय में जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत की छूट का एलान किया था, लेकिन लगता है सरकार उससे भी मुकर गई है।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे