बॉलीवुड को लगा एक और झटका, एक्ट्रेस कुमकुम नहीं रहीं

बॉलीवुड को लगा एक और झटका, एक्ट्रेस कुमकुम नहीं रहीं 



मुंबई l बॉलीवुड के लिए साल 2020 बेहद बुरा गुजर रहा है। अब तक कई सितारें दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम का नाम शामिल हुआ है। एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल में निधन हो गया है।  हालांकि उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है। 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा में जन्मीं कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा (Zaibunnissa) था। 


 


कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964) मदर इंडिया (1957) सन ऑफ इंडिया (1962) कोहिनूर (1960) उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वह अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं। जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है।


दरअसल कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त को अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने "कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इसे किसी महिला पर फिल्माना चाहिए। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा