दिव्यागों को नहीं मिल रहा लाभ

दिव्यांगों को नही मिल रहा लाभ



बारां 26 जुलाई (फिरोज खान)। बालदा ग्राम पंचायत के गांव चन्दनहेड़ा में खेरुआ समुदाय के लोग निवास करते है । इस गांव में 5 युवा दिव्यांग है । जिनको किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ नही मिल रहा है ।                           महावीर पुत्र जगन्नाथ खेरुआ कक्षा(6) में सरकारी स्कूल में पढ़ता है । यह एक पैर से दिव्यांग है । माता पिता मेहनत मजदूरी करते है । परिवार में 6 भाई बहिन है ।.                इसके पास निःशक्त पहचान पत्र भी है । मगर सरकारी सुविधा का लाभ बिल्कुल नही मिलता है । इसी तरह मोना पुत्री लालचंद इसके माता पिता नही है । दादी के पास रहती है ।               यह लड़की हाथों से दिव्यांग है । ममता पुत्री किशन बचपन से ही पैरों से दिव्यांग है । माता पिता मजदूरी करते है । 4 भाई बहिन है । बलराम पुत्र किशनलाल एक आंख से दिव्यांग है ।.       इसी तरह हरगोविंद पुत्र शंकर लाल भी आंख से दिव्यांग है । इनके सामने परेशानी है । इनको अभी तक भी किसी भी योजना का लाभ नही मिलता है । इस कारण यह परिवार पर निर्भर है । इनके माता पिता भी मजदूरी कर इनका जीवन यापन कर रहे है ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे