गौजल सेवा परिवार द्वारा चारा और 51 कुण्डियों को रखने के अभियान का सम्पन्न

गौजल सेवा परिवार द्वारा चारा और 51 कुण्डियों को रखने के अभियान का सम्पन्न


फुलेरा : फुलेरा कस्बे में गौजलसेवा परिवार द्वारा करीब पिछले सवा साल से गौसेवा करते हुए। फुलेरा में लाॅकडाउन लगने के बाद निराश्रित गौवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था की गई।वहीं फुलेरा की कॉलोनियों में रखवाई जा रही पानी की 51 कुंडीयो के अभियान में बाकी बची 12 कुंडीयो को विजयवर्गीय परिवार फुलेरा के सौजन्य से रखवाकर इस कार्य को पूरा करते हुए समापन किया गया।


      गौजलसेवा परिवार फुलेरा के संस्थापक अमर चन्द सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लाॅकडाउन के दौरान कस्बे में घुम रहे निराश्रित भूखे प्यासे गौवंश के लिये जन सहयोग से सूखे और हरे चारे की व्यवस्था के लिए अभियान शुरू किया गया जो कि बरसात आने तक लगातार चार महीने चलाया गया। इस दौरान कई संस्थाओं ने चारे की गाड़ियां दान करके सहयोग किया। उनमे फुलेरा समाज सेवा संस्थान जयपुर, खाटूश्याम सेवा ट्रस्ट काचरोदा फुलेरा, विप्र समाज फुलेरा, बाबूलाल बंजारा जोबनेर रोड फुलेरा, राजेश कुमार मोहन कुमावत श्रीरामनगर फुलेरा।


इसके साथ ही फर्म सुनील कुमार सदारंगानी ने गौवश के लिये पोष्टिक बंटा भी दान में दिया गया। इसके अलावा सब्जी मंडी से लगातार कोरोना काल मे सब्जी मंडी व्यपारी अनिलकुमार गोपालदास औऱ सूरजमल टीकमचन्द सैनी द्वारा सैकड़ो किलो हरी सब्जिया निराश्रित गौवंश के लिये भिजवाई गई। इन सभी अलग अलग-अलग संस्थाओं और भामाशाओ द्वारा कुल सात सौ मण चारा डलवाया गया। जिसे गौजलसेवा परिवार के गौसवको द्वारा भूखे निराश्रित गौवंश तक पहुचाया गया।


इसके साथ ही जनसहयोग से गौजलसेवा परिवार फुलेरा द्वारा 12 जून से फुलेरा की कॉलोनियों में विचरण करने वाले गौवंश के पीने के पानी के लिये 51 कुण्डियो को रखने का अभियान चलाया था। जिसमे 39 को पहले रखा जा चुका था तथा अंतिम चरण की 12 कुण्डिया विजयवर्गीय परिवार फुलेरा के सौजन्य से रखवाकर इस अभियान को भी पूर्ण किया गया। वहीं गौजलसेवा परिवार फुलेरा के संस्थापक सैनी ने आगे बताया कि जब से गौसेवा कार्य शुरू किया है। तब से घायल और बीमार पशुओं के इलाज के लिये फुलेरा पशु चिकित्सालय के स्टाफ का समय-समय पर पूरा सहयोग मिलता रहता है। उन्हीं की वजह से अब तक सेकड़ो जानवरों की जिंदगी बचा पाये हैं। इसलिए उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर फुलेरा पशु चिकित्सालय से पूरण मल वर्मा, विनोद चौधरी, मुकुट बिहारी और विष्णु जाटोलिया का गौजलसेवा परिवार फुलेरा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इनके साथ ही निजी पशु चिकित्सक इरोलाव निवासी पुरण मल सैनी का भी स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर सभी गौसेवक आधार मार्केट के पास बनाये गये अस्थाई चारा डीपो पर इक्कठे होकर चारा और कुंडी अभियान की समापन पर एक दूसरे को बहुत बहुत बधाइयां दी औऱ भविष्य में गौसेवा से जुड़े रहने का संकल्प लिया गया। लगातार चार महीने तक निस्वार्थ भाव से बिना रुके बिना कोरोना से डरे रोजाना चारा पहुँचाने और पूरी व्यवस्था बनाये रखने वाले गौसेवको में श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट काचरोदा के अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र कुमावत, जिला गौ प्रमुख बजरंग लाल जोशी, एडवोकेट मुकेश कार्डिया, दिलीप चौधरी, रोहित हर्षवाल, रविन्द्र वर्मा, शेलेंद्र बाना, बलराम सैनी, विकास शर्मा, ईश्वर सैनी, ओम प्रकाश कुमावत, किशन शर्मा, सतीश नायक, बलराम सैनी, खुशी सैनी, रामावतार धामा, सुनील कुमावत, कपूर चन्द शर्मा, विजय सैनी, बाबू सैनी, बिट्टू सैनी हर्षित धामा, पुनीत धामा, विष्णु प्रसाद पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं उपस्थित गौसेवकों का गौजलसेवा परिवार के संस्थापक अमर चन्द सैनी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे