गोल्डन बाबा का लंबी बीमारी के बाद निधन       

गोल्डन बाबा का लंबी बीमारी के बाद निधन                                                            गाजियाबाद। गोल्डन बाबा के नाम से प्रसिद्ध सुधीर कुमार मक्कड़ का लंबी बीमारी के बाद गत रात निधन हो गया। उनका इलाज दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल साइंस (एम्स) में चल रहा था ।गोल्डन बाबा हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े रहे हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। वह मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे । बताया जाता है कि सन्यासी बनने से पहले सुधीर कुमार मक्कड़ दिल्ली में गारमेंट का कारोबार करते थे अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा बन गए । गांधीनगर की अशोक गली में गोल्डन बाबा का आश्रम है।सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा को सोना पहनना बहुत पसंद था । बताया जाता है कि वह सोने को अपना इष्ट मानते थे, 1972 से लगातार वह सोना पहन रहे थे । बाबा हमेशा कई किलो सोना पहने रहते थे उनकी दसों उंगलियों में सोने की अंगूठियां, बाजूबंद, सोने का लॉकेट रहता था । गोल्डन बाबा की सुरक्षा में हमेशा 25 से 30 गार्ड तैनात रहते थे।     


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे