इंडिया किड्स फैशन वॉक गो- वर्चुअल मैं झलका नन्ही मॉडल्स का ग्लैमरस लुक   

 इंडिया किड्स फैशन वॉक -गो वर्चुअल मैं झलका नन्ही मॉडल्स का ग्लैमरस लुक                                                      जयपुर 20 जुलाई। पिंक कॉन्सेप्ट्स की ओर से नन्हे मॉडल्स के लिए इंडिया किड्स फैशन वॉक गो वर्चुअल का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस वर्चुअल फैशन शो में देश भर से चयनित 31 बच्चों ने वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिए अपना मॉडलिंग टैलेंट शोकेस किया। लंबे समय से घरों में रहने वाले बच्चों की ग्लैमर लाइफ इस वर्चुअल शो के माध्यम से ऑनलाइन नजर आई। जिसमें उनकी रैंप वॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन एटीट्यूड और कॉन्फिडेंस भी बखूबी  झलक रहा था। ब्रांड ओनर अमन वर्मा के अनुसार इंडिया किड्स फैशन वॉक गो वर्चुअल सीजन के सेलिब्रिटी गेस्ट भी वर्चुअल शामिल हुए। जिनमें मिसेज इंडिया यूनिवर्स रूपल मेहता, मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2019 हर्षिता शर्मा, हॉट मोण्ड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड रश्मि काबरा, असम की प्रख्यात फैशन डिजाइनर पल्लवी वैश्य आदि प्रमुख हैं ।                                  न्यूज़ पेपर से तैयार ड्रेस के जरिए नया लुक देने के साथ ही बच्चों ने कोरोना से बचाव के लिए स्टे होम बी सेफ का मैसेज भी दिया। फैशन शो में दो सीक्वेंस रखी गई थी ,जिनमें बच्चों ने वेस्टर्न पार्टी वियर के साथ ही ट्रेडिशनल लुक में भारतीय परंपराओं की झलक प्रस्तुत की। सभी पार्टिसिपेंट को ट्रॉफी सर्टिफिकेट और गिफ्ट हैंपर भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।पिंक कॉन्सेप्ट के सीईओ अमन वर्मा ने बताया कि हम वर्ष 2017 से लगातार समर सीजन में बच्चों के लिए फैशन रनवे शो करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से ऑन ग्राउंड इवेंट करना संभव नहीं था। जिस पर हमारी टीम ने इसे वर्चुअल प्लेटफार्म पर करने का निर्णय लिया। इस शो के लिए देश भर से 1000 से अधिक एंट्रीज हमें प्राप्त हुई। लेकिन हमने 31 बेस्ट परफॉर्मर्स को ही फिनाले में शामिल किया। बच्चों के टैलेंट को बेहतर रूप में प्रस्तुत करने के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन ग्रूमिंग सेशंस भी रखे गए।                                            जिनमें असम से कोरियोग्राफर रिजु मिलर ,फेदर वेट फिटनेस से अनुश्री भारद्वाज ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट हेल्थ फिटनेस हाई टेक ब्यूटी सैलून से अंजना शर्मा कोठारी ने मेकअप हेयर स्टाइलिंग और सिनेमैटोग्राफर रमेश कुमार ने पार्टिसिपेंट्स और उनके पेरेंट्स को टिप्स दिए । नन्हे बच्चों को पिंक कॉन्सेप्ट की टीम के साथ ही उनके पेरेंट्स ने भी प्रैक्टिस करवा कर फिनाले शो के लिए तैयार किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा