कारगिल दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

कारगिल दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान  



जयपुर-मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा 26 जुलाई रविवार को कारगिल विजय दिवस और कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगिल हीरो महावीर चक्र विजेता कैप्टन दिगेन्द्र कुमार का संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा व पूर्व कालख सरपंच पेमाराम सेपट ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।                                     कैप्टन दिगेन्द्र कुमार ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि मुझे मौका मिला भारत माँ की रक्षा का इसलिए हीरो बना और देश के हर व्यक्ति को अवसर मिलने पर वह भी हीरो की जैसे कार्य कर सकते है जैसे कोरोना आपदा में सभी नागरिकों ने अपने कर्तव्य का पालन किया और देशभक्ति का परिचय दिया l                                              संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने इस अवसर पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया और सभी कोरोना वॉरियर्स तथा कैप्टन दिगेन्द्र कुमार का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री