मार्शल आर्ट का दो दिवसीय इंस्ट्रक्टर कोर्स संपन्न   

 मार्शल आर्ट का दो दिवसीय इंस्ट्रक्टर कोर्स संपन्न                   मार्शल आर्ट क्वानकीडो का दो दिवसीय ऑनलाइन नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स का समापन क्वानकीडो फेडरेशन ऑफ इंडिया सेक्रेटरी जनरल सतीश ढुल द्वारा किए गए वोट ऑफ थैंक्स के साथ संपन्न हुआ। इससे पहले प्रथम दिवस के मोर्निंग सेशन में क्वानकीडो फेडरेशन ऑफ इंडिया नेशनल जनरल सेक्रेट्री सतीश ढुल द्वारा  क्वानकीडो मार्शल आर्ट्स इतिहास और भारत में चल रही गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई ।फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार द्वारा मार्शल आर्ट क्वानकीडो के तकनीकी विकास और वर्ल्ड मास्टर्स द्वारा वैश्विक स्तर पर खेल की सूक्ष्म से सूक्ष्म तकनीक का विश्लेषण करते हुए समझाया गया। क्वानकीडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के स्तंभ मास्टर राजेश सैनी और मास्टर संजय सैनी द्वारा मार्शल आर्ट क्वानकीडो के दस फंडामेंटल क्वानकीडो का अर्थ ,खेल भावना संचालन, अनुशासन तथा क्वानकीडो के कंपटीशन ,एज ग्रुप ,वेट ग्रुप ,एरीना मैनेजमेंट, रेफरी, कोच, एथलीट ,ड्रेस कोड सहित सभी जानकारियां प्रदान की गई ।चार सेमेस्टर के दो दिवसीय ऑनलाइन नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स 2020 सायं कालीन सत्र में नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। जिसमें क्वान्स डेमो ,क्वान की मौत, क्वान की हाई, स्पारिंग वेपन फाइट की ऑनलाइन वीडियो पर ट्रेनिंग दी गई। जिसे प्रतिभागियों ने भी रुचि पूर्वक सीखा। दूसरे दिन के प्रथम सत्र में क्वानकीडो फेडरेशन के मास्टर राजेश सैनी द्वारा सेंटर रेफरी यूनिफॉर्म तथा मैच संचालन के लिए किए जाने वाले साइन की ट्रेनिंग दी गई ।                                                                                                        जिसमें मैच स्टार्ट करना ,बो करना, माईडू, ट्रांग, चुनबी,नीमले, थू,दाओ, तोय, डोंगद, कैमकाओ, कान, डेक टांग जैसे वियतनामी शब्दों के माध्यम से ऑनलाइन वर्चुअल ट्रेनिंग देकर सिखाया गया। सायं कालीन  अंतिम सत्र में ई-मेल द्वारा भिजवाई गई प्रश्नावली के माध्यम से वर्चुअल कैमरे के सामने परीक्षा भी ली गई ।उसी आधार पर ए प्लस एबीसीडी ग्रेडिंग देकर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे ।घर बैठे ऑनलाइन नेशनल इंस्ट्रक्टर कोर्स में उत्साह पूर्वक बड़ी संख्या में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का क्वानकीडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल सेक्रेट्री जनरल सतीश ढुल ने आभार व्यक्त किया । ऑनलाइन कोर्स में देशभर के 22 राज्यों के दो सौ से अधिक डेलिगेट्स ने भाग लिया । जिसमें राजस्थान प्रदेश से देवेंद्र कुमार, धनंजय सारस्वत ,मनजीत सिंह भुल्लर, हिमांशु सारस्वत तथा अमित कुमार ने भाग लिया । क्वानकीडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी बाबूलाल मलिंडा ने बताया कि राजस्थान स्टेट लेवल पर भी इस प्रकार का ऑनलाइन इंस्ट्रक्टर कोर्स इसी माह में करवाया जाएगा । जिससे आगामी सितंबर माह में होने वाली ऑनलाइन नेशनल क्वानकीडो चैंपियनशिप- 2020 में राजस्थान के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा की विभिन्न आयु वर्ग में नेशनल मेडल जीतने का मौका मिल सकेगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे