महुआ में दिन दहाड़े हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
महुआ में दिन दहाड़े हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
करोली से किया आरोपी को गिरफ्तार
*वारदात में काम ली गई पिस्टल भी की बरामद*
दौसा l जिले की महुआ तहसील में दो दिन पूर्व दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, महुआ के सांथा गांव में यादराम मीणा नाम के व्यक्ति की दो दिन पहले दिन दहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी, पुलिस अधीक्षक दौसा मनीष अग्रवाल के निर्देशानुसार एफ एस एल टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए,पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वृताधिकारी महुआ के निर्देशन में टीम गठित की,जिसमें कल सुबह अभियुक्त रिंकू मीणा को जिला करोली से गिरफ्तार कर हत्या में काम में लिया गया अवैध देशी कट्टा बरामद किया ! पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि परिवार में आपसी जमीन का विवाद एवम् लेनदेन के मामले को लेकर आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है !
Comments