मंसूरी समाज का  परिसंवाद अहमदाबाद और प्रतिभावान सम्मान समारोह लोनावला में होगा आयोजित

 


 


 मंसूरी समाज का  परिसंवाद अहमदाबाद और प्रतिभावान सम्मान समारोह लोनावला में होगा आयोजित



राष्ट्रीय मंसूरी समाज गुजरात की जानिब से एक राज्यस्तरीय परिसंवाद नवंबर माह में रखा गया है जिसमें गुजरात के सभी जिलों से मंसूरी समाज के प्रबुद्धजन व बुद्धिजीवी 29 नवंबर 2020 को शिरकत करेंगे। जिसकी तैयारियां प्रदेश प्रभारी सज्जाद बॉस मंसूरी, तनवीर वाजावाला, प्रदेश महासचिव पत्रकार रमजान मंसूरी, सरफराज मंसूरी, गनी मंसूरी, जिलाध्यक्ष हाफिज़ जुबेर मंसूरी, रूहाम मंसूरी, जिलाध्यक्ष महिला रुखसाना मंसूरी, जिलाध्यक्ष हमिद मंसूरी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है। पुणे जिले के लोनावला में राष्ट्रीय मंसूरी समाज का भव्य प्रतिभावान विद्यार्थी समाजसेवी सम्मान समारोह आगामी 28 फरवरी 2021 को आयोजित किया जा रहा है कोंकण प्रदेश प्रभारी अल्ताफ जावेद मंसूरी ने बताया की राज्य स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में प्रदेश के मंत्री, सांसद व विधायको को भी आमंत्रित किया जाएगा।                                                  प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार फिरोज मंसूरी ने बताया कि यह प्रोग्राम शहीद जैनुद्दीन मंसूरी और शहीद हाजी सुलेमान मंसूरी को समर्पित रहेगा जिन्होंने कोरोना से लड़ते हुए इंसानियत को बचाने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र जब्बार बलदार मंसूरी, कारी रिजवान मंसूरी प्रदेश दिनी सलाहकार, प्रदेश संरक्षक हाजी अयूब मंसूरी, हाजी बाला भाई मंसूरी, संभाग प्रभारी युवा प्रकोष्ठ महफूज मंसूरी प्रदेश महासचिव हाजी इरफान मंसूरी, हाजी रौशन मंसूरी व जावेद मंसूरी तलोदा सदर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा