पशुओं की बीमारी के बारे में जानकारी दी

पशुओं की बीमारी के बारे में दी जानकारी 



 जागरूक शिविर का हुआ आयोजन


 


चौमू। ग्राम सिंगोद खुर्द के पटियावाली बाढ़ ढाणी स्थित कामधेनु डेयरी फार्म पर शुक्रवार को पशुपालन विभाग एवं राज्य रोग निदान जयपुर के तत्वाधान में एकदिवसीय पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बुसेला बीमारी को लेकर जागरूक शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पशुपालन विभाग के राज्य रोग निदान केंद्र जयपुर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकिशोर बडगूजर ने पशुपालकों को बताया की बुसेला पशुओं में होने वाला जीवाणु जनित रोग है जो पशुओं से मानव में हो सकता है इसलिए संक्रमित पशु का दूध उपयोग में ना लेने की सलाह दी


शिविर में राजकीय पशु चिकित्सालय सिंगोद खुर्द प्रभारी डॉ राजेंद्र यादव ने बताया पशुओं में होने वाली बीमारियों के लिए 4 से 8 माह तक की उम्र मैं मादा पशु का टीकाकरण करवाना चाहिए शिविर में राज्य रोग निदान केंद्र जयपुर की टीम ने कामधेनु डेयरी फार्म मैं गिर नस्ल की देसी गायों के फार्म का अवलोकन किया मौसमी बीमारियों को जांच के लिए पशुओं के खून एवं दूध के सैंपल लिए और पशुपालकों को बीमारियों के लिए जागरूक करने के लिए पंपलेट का वितरित किया इस अवसर पर सिंगोद खुर्द सरपंच सजना तिलोक लोछब पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद जाट अखिल भारतीय किसान सभा चौमू तहसील अध्यक्ष कॉमरेड श्रवण कुमार पारीक पशुधन सहायक हरसहाय सैनी एवं नरेंद्र भातरा राज्य रोग निदान केंद्र टीम के वी आई नगेंद्र चतुर्वेदी नंदाराम घोंसला नारायण लाल जाट सरदारमल घोंसला बीरदी चंद यादव मोहनलाल यादव मामराज हरितवाल मामराज घोंसला सहित अनेक लोग उपस्थित थे l


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा