फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल हेड जगदीश चन्द्र को किया सम्मानित
फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल हेड जगदीश चन्द्र को किया सम्मानित
जयपुर| फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सी.एम.डी. जगदीश चन्द्र को कोरोना योद्धा रूप में सम्मानित किया गया| भारत सिने एंड टीवी राइटर्स एसोसिएशन, इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल एक्टिविटीज एवं गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में यह सम्मान पत्र जारी किया गया है| गठजोड़ फिल्म्स के सी.ई.ओ. एवं इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल एक्टिविटीज के ब्रांड एम्बेसडर महावीर कुमार सोनी एंव गठजोड़ फिल्म्स के लीगल कंसलटेंट ललित शर्मा, एडवोकेट ने जगदीश चन्द्र के निवास पर उपस्थित होकर उन्हें शाल, माला एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया|
उल्लेखनीय है कि कोरोना योद्धाओं को विभिन्न संस्थाएं अपने अपने स्तर पर गत काफी समय से सम्मानित कर रही है, इसी प्रकार मुंबई से देश भर में प्रख्यात संगठन "भारत सिने एंड टीवी राइटर्स एसोसिएशन" के अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा (फिल्म निर्माता - निर्देशक, एक्टर) एवं "गठजोड़ फिल्म्स" के सी. ई. ओ. महावीर कुमार सोनी (सेलेब्रिटी एस्ट्रोलोजर एवं मीडियापर्सन) भी कोरोना काल में इस ओर अग्रसर है|
Comments