पुलिस पति ,पुलिस पत्नी औऱ वो  पुलिस कर्मी         

तलाक की सहमति पर निपटा महिला सिपाही का मामला          पुलिस पति ,पुलिस पत्नी औऱ वो भी पुलिस कर्मी                                                                                               आगरा। पुलिस पति द्वारा अपनी पुलिस पत्नी को गैर मर्द पुलिस कर्मी के साथ देख कर पति ने स्थानीय पुलिस से रंगे हाथ पकड़वाया ।महिला सिपाही पत्नी को दरोगा के साथ पकड़ने वाला पति देर रात कानपुर वापस चला गया। शाहगंज थाने में दोनों के परिजनों के बीच पंचायत कराई गई इसमें यह नतीजा निकला दोनों कोर्ट में सहमति से तलाक ले लेंगे ।कानपुर से पत्नी को बेनकाब करने आया सिपाही भी इस पर तैयार हो गया लिखित में समझौता हुआ। उसके बाद दोनों अपने अपने रास्ते चले गए। इस दौरान दरोगा शांत रहा । ज्ञात हो कि शुक्रवार को कानपुर में तैनात एक सिपाही ने आगरा के शाहगंज क्षेत्र में अपनी सिपाही पत्नी को एक दरोगा के साथ पकड़ा था। पत्नी भी सिपाही है आगरा पुलिस लाइन में तैनात है। दरोगा उसके साथ औरैया में तैनात था। दरोगा का स्थानांतरण मेरठ जोन हुआ है । वह औरैया से अपना सामान लेकर जॉइनिंग टाइम काटने आया था । उसका सामान गाड़ी में लदा हुआ था। कानपुर से आए सिपाही ने मौके पर पुलिस बुला ली थी। मारपीट हुई थी वीडियो भी बनाया गया था ।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उसमें दरोगा बनियान और तौलिया  पहने दिख रहा था । शाहगंज थाने में महिला और पुरुष दोनों सिपाहियों के परिजनों को बुलाया गया था ।कानपुर में तैनात सिपाही ने बताया कि उसके घर से उसके पिता और रिश्तेदार आए थे । पत्नी के पिता और फूफा आये थे । पत्नी उसे दबाने का प्रयास कर रही थी । पहले दहेज का आरोप लगाने लगी ।उसने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा था ।दरोगा की भी किरकिरी हो रही थी इसलिए पत्नी शांत हो गई। तय हुआ कि दोनों तलाक लेंगे। इस पर वह भी तैयार हो गया दोनों के परिजनों को भी कोई आपत्ति नहीं थी । महिला सिपाही दरोगा को भले ही अपना पारिवारिक बता रही थी ।मगर पुलिस हकीकत जान गई थी पुलिस ने दरोगा को भी नसीहत दी अपना परिवार देखें विवाहित है, तीन बच्चों का पिता है यह मामला उसकी पत्नी को पता चल गया तो उसके घर में भी  रार हो जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे